कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 28 मई 2025:लोगों को जहरीली नशीली दवाएं बांटने वाले तस्करों पर किसी प्रकार की दया नहीं दिखाई जा सकती – पुलिस कमिश्नर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग को आगे बढ़ाते हुए अमृतसर के जिला प्रशासन ने आज सुल्तानविंड क्षेत्र में नशा तस्कर भाइयों के रिहायशी मकान को गिराकर यह स्पष्ट कर दिया कि अब पंजाब में नशा तस्करी का गंदा धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पत्ती बाबा जीवन सिंह गांव सुल्तानविंड के रहने वाले ये दोनों भाई पिछले काफी समय से नशा तस्करी कर रहे थे। जिनमें से हरपाल सिंह उर्फ भला पुत्र लक्खा सिंह पर कुल 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 एनडीपीएस एक्ट के तहत और 1 चोरी का है। इसके अलावा अपराध रोकथाम कार्रवाई 107, 110,151 सीआरपीसी के 2 मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस हिरासत से फरार है। उनके दूसरे भाई जज सिंह पुत्र लक्खा सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अपराध निरोधक कार्रवाई 107,110,151 सीआरपीसी के 3 मामले दर्ज हैं। वह केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद है। आज जिला प्रशासन की ओर से इन तस्कर
भाइयों के गांव सुल्तानविंड, अमृतसर स्थित पत्ती बाबा जीवन सिंह के घर को गिरा दिया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करों को चेतावनी भरे लहजे में साफ संदेश देते हुए कहा कि हमारे नौजवानों की जिंदगी में नशे का जहर घोलने वालों पर किसी तरह की रहम नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जो भी इस धंधे में शामिल है उसे जेल में डाला जा रहा है। इसके अलावा पुलिस नशे के आदी लोगों का इलाज भी करवा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार इस नशा विरोधी मुहिम पर नजर रख रहे हैं और पुलिस रोजाना बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशा तस्करों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि हम सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे कि नशा तस्करों की आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी।इस अवसर पर डीसीपी श्री आलम विजय सिंह, एडीसीपी श्री विशालजीत सिंह, एसीपी श्री प्रवेश चोपड़ा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।