लुधियाना (अजय पाहवा ) निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी के आशीर्वाद द्वारा लुधियाना में होली के पावन त्यौहार पे भव्य भक्ति संत समागम शिमला पूरी में करवाया गया जिसमें हजारों की गिनती में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। होली के इस पावन त्यौहार को निरंकारी मिशन ब्रांच लुधियाना के जोनल इंचार्ज संत एच एस चावला जी ने संतों महापुरषों संग फूलों संग होली खेलके मनाया । इस मोके सादसंगत को सम्भोदित करते संत एच एस चावला जी ने कहा जो प्रभु निरंकार का हरपल सहारा लेते हैं उन्हें हमेशा ही सफलता मिलती है और दुनिया की कोई भी गलत ताकत उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तथा भक्ति का रंग ही एक मात्र ऐसा रंग है जो जिसपे चढ़ जाए तो वह इंसान दुनिया में हमेशा ही एक माननिये व्यक्ति विशेष होजाता है। वहीँ अपने विचारों में संत चावला जी ने सतगुरु माता जी के मुखारबीन से निकले वचनो को दोहराते हुए कहा की सबसे महत्वपूर्ण रंग इस दुनिया में स्नेह सहनशीलता नम्रता विश्वाश है अगर आज के युग में इंसान यह अपने ऊपर इस रंग को लगा लें तो दुनिया बहुत ही सूंदर दिखेगी।
संत चावला जी ने आई साध संगत को होली के पावन पर्व की शुभाकामना देते हुए कहा कि निरंकार सभी को ऐसी सोच दे कि इन्सान इन्सान के काम आ सके और अपने लिये तथा दूसरों के लिएख़ुशी व आनंद का कारण बन सके। उन्होंने कहा कि भक्ति तथा प्रभु परमात्मा की शरण में रहने का रंग सभी पे चढ़ा रहे जिससे दुनिया में ईर्ष्या की भावना को जगह ही न मिले।