Breaking News

ईराक में मारे गए बलवंत राये का अंतिम संस्कार

टडा ( जालन्धर ) : ईराक में मारे गए जालन्धर के गाँव के निवासी बलवंत राये का आज उनके पुशतैनी गाँव में अतिंम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर पंजाब सरकार की तरफ से जिलाधीश श्री वरिंदर कुमार और जालन्धर ग्रामीण के एस.एस.पी श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दुख सांझा किया। उन्होनें कहा कि अपने चाहने वालो का विदेशी धरती पर मारा जाना अति दुखदायी है । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन इस दुख के समय में पीडित परिवार के साथ है और पंजाब सरकार की तरफ से पीडित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी ।

उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ईराक में मारे गए भारतीय के अवशेष देश लाने के लिए कई प्रयत्न किए गए ताकि पीडित परिवार उनकी अंतिम रस्मों को कर सके । उन्होनें प्रार्थना की इन आत्माओं को भगवान के चरणों में जगह मिले । इस अवसर पर जिलाधीश ने बलवंत राये की मृत्यु का प्रमाण- पत्र परिवार को सौंपा ।

इस अवसर पर मु2य तौर पर डी.एस.पी गुरविंदर सिंह, नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह के इलावा बडी सखंया में लोक बलवंत राये की अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।

Check Also

पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *