Breaking News

डा.अम्म्बेद्कर के जन्म दिवस से सम्बंधित  राज्य स्तरीय समागम की तैयारियों का जायजा

जालन्धर : सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.वैंकटारतनम ने आज जालन्धर में भारत रत्न डा.बी.आर.अम्म्बेद्कर के जन्म दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे राज्य स्तरीय समागम की तैयारियों का जायजा लेने से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता की गई।

स्थानिक सर्कट हाऊस में हुए इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्री आर वैंकटारतनम ने जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा की उपस्थित में कहा कि यह समागम संविधान के निर्माता भारत रत्न डा.बी.आर.अम्म्बेद्कर को राज्य सरकार की तरफ से एक सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होने कहा कि इस समागम के लिए बेमिसाल प्रबंध किये जाएंगे जिससे हमारी नौजवान पीढी को डा.अम्म्बेद्कर जी के जीवन और फलसफों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होने सभी आधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जी-जान से मेहनत करके इस समागम को सफल बनायें।

उन्होने कहा कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इस समागम में समाज के हर क्षेत्र के लोगों की भागीदारी को विश्वसनीय बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि इस समागम में पंजाब के मु2य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उनके साथी मंत्री पहुँच करेंगे। इस लिए इस समागम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना ज़रूरी है। श्री वैंकटारतनम ने इस बारे में जिला प्रशासन की तरफ से तैयार की गई योजना पर भी विचार चर्चा की गई।

इस अवसर पर जालन्धर के जिलाधीश श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने प्रमुख सचिव को जिला प्रशासन की तरफ से समागम के लिए किये जा रहे प्रबंधों के बारें में जानकारी दी। उन्होने कहा कि यह समागम डैवीऐट में आयोजित किया जायेगा जिस के लिए जिला प्रशासन की तरफ से उचित प्रबंध किये जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस बारे में जिला प्रशासन ने पहले ही अतिरि1त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है।

इस अवसर पर अन्यों के अतिरित डायरैटर सामाजिक सुरक्षा श्री एम.एस.जग्गी, अतिरित डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, सचिव आर.टी.ए.दरबारा सिंह, जिला कल्याण अधिकारी लखविन्दर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सरबजीत कौर एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *