Breaking News

महिला शाखा द्वारा महावीर जयंती के उपल्क्षय में 41 परिवारों को राशन वितरण


लुधिअना
: महिला शाखा भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा भगवान महावीर जयंती के उपल्क्षय में जैन स्थानक सिविल लाईन में जैन रत्न शिरोमनी डा. सुयोग रिशी जी महाराज आदी की पावन उपस्थिति में महिला शाखा की चेयरपरसन आर्दश जैन, प्रधान निलम जैन की अध्यक्षता में राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया महिला शाखा के संयोजक एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के प्रधान राकेश जैन ने कहा आज महिला शाखा को बने दो वर्ष हो गये हैं आज न जाने कितने सेवा के कार्य इस महिला शाखा की कर्मठ-दयावान टीम के सहयोग से चाहे वो राशन वितरण का क्षेत्र हो, विद्यादान, दवाईयों की सहायता, जरूरतमंद को जनरल अप्रशेन-पर्यावरण संरक्षण का काम, सरकारी स्कूल के कमरों के निर्माण में सहयोग के साथ-साथ जम्मू कशमीर के बार्डर पर रह रहे असहाये जरूरतमंद परिवारों के लिए 9 ट्रक राशन, कम्बल, गर्म लोई, रजाईयां, गर्म टोपियां, टी शर्ट आदि अन्य भेज कर मानव सेवा का महान परिचय दिया है ।

आज जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया इस की भूरी-भूरी अनमोदना करते हैं इस मौके पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा संस्थान की चेयरपरसन आर्दश जैन, प्रधान नीलम जैन, महामन्त्री, रीचा जैन, उप-प्रधान सोनिया जैन, मंत्री विनोद देवी सुराना रमा जैन, मन्जू सिंघी, उपमा जैन, नीरू जैन, अर्पणा जैन, मोनिका जैन आदि अन्य उपस्थित थे ।

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *