
अमृतसर : टाटा ग्रुप की एनुअल मीट गुरु नगरी अमृतसर मे संपन्न हुई। ताज होटल में आयोजित इस मीट में टाटा गु्रप के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश सोनी ने नटराजन चंद्रशेखरन से मुलाकात की और पंजाब खासकर अमृतसर में इंडस्ट्री स्थापित करने की मांग की । विधायक सोनी ने कहा कि पंजाब के लोग मेहनती, ईमानदार और शिक्षित हैं। यदि यहां इंडस्ट्री स्थापित होगी तो इससे जहां टाटा समूह को लाभ होगा, वहीं पंजाब के लोगों को रोजगार के अवसर उपलबध होंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर में कभी इंडस्ट्री व व्यापार जोरों पर था, पर अकाली—भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार यहां से पलायन कर गया। अब कांग्रेस सरकार अमृतसर व पंजाब के व्यापार को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व्यापार व उद्योग को कई सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। विधायक सोनी के इस सुझाव पर नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाएंगे।