अमृतसर : पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के एक शिष्ट मंडल ने प्रधान प्यारे लाल सेठ जी की अध्यक्षता में विधायक श्री ओ पी सोनी जी से भेंट की । शिष्ट मंडल में सम्मिलित महामंत्री समीर जैन ; सुनील मेहरा ; सचिव एल आर सोढी ; महेन्द्र अग्रवाल ; वित्त सचिव एस के वधवा ने व्यापारियों को पंजाब सरकार से आ रही निम्नलिखित कठिनाइयों से सोनी जी को अवगत करवाया :
1) बिक्री कर विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2011-12 के लिए व्यापारियों को नोटीस भेजे जाना ।
2) रूल 138.14 के अंतर्गत राज्य के भीतर माल की आवाजाही के लिए ई- वे बिल को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए ।
3) व्यापारियों के बक़ाया वैट रिफंड जारी किये जाए ।
4) व्यापारी वर्ग के लिए ₹5/- पर यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाए ।
5) चुनाव दौरान व्यापारी वर्ग से किए गए मैनिफ़ेस्टो के वायदे पुरे किये जाएँ ।
6) पट्टी मख्खु रेल लिंक के लिए कैबिनेट स्वीकृत को अमली जामा पहनाया जाए ।
विधायक सोनी जी ने व्यापारियों की समस्याएँ सुनने के पश्चात उन्हें कैप्टन सरकार पर विश्वास दिलाते हुए जल्द ही उनकी बैठक पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अरमींदर सिंह जी से करवाने की बात कहीं । विधायक सोनी जी ने बताया की राज्य सरकार व्यापारियों के मुद्दों को लेकर गंभीर है ; और इसके निवारण हेतु उनके प्रयत्न लगातार जारी रहेंगे ।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …