
अमृतसर : मां दुर्गा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज शक्ति नगर में 21 जरूरतमंद बेटियों के सामूहिक विवाह करवाए गए। प्रधान विकी दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सोनी शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ो को शगुन और आशीर्वाद दिया । सोसाइटी द्वारा करवाए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए क विधायक सोनी ने कहा कि समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से अपनी बेटियों के विवाह नहीं करवा पाता। ऐसा वर्ग बीमार होने की स्थिति में अपना उपचार भी नहीं करवा पाता। मां दुर्गा वेलफेयर सोसायटी द्वारा जहां लोगों को आध्यात्मिकता के राह पर लाया जा रहा है वही समाजसेवी कार्य करके लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर विक्की दत्ता ने विधायक ओमप्रकाश सोनी को सम्मानित किया। विधायक सोनी ने कहा कि सेवा के किसी भी कार्य में यदि उनकी आवश्यकता पड़ेगी तो वह कभी पीछे नहीं हटेंगे।
मां दुर्गा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 21 जरूरतमंद बेटियों के सामूहिक विवाह करवाए
इस अवसर पर सोसायटी की ओर से नवविवाहित दंपति को घरेलु सामान भेंट किया गया। विधायक ओम प्रकाश सोनी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में गौरव शर्मा, विकास नरूला, तरुण अरोड़ा, सोनू दत्ता, राजू किंग, हर्ष गोसाई, जॉनी धवन, हनी शर्मा, संजीव बॉबी, करण वैध, कुलदीप जट आदि उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र