डी.सी. और सी.पी. की तरफ से विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के नतीजो में टॉप 10 में आने के लिए दी बधाई

जालन्धर : जिलाधीश जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर जालन्धर श्री परवीन कुमार सिन्हा की तरफ से आज मैरीटोरियस स्कूल के दो विद्यार्थियों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप 10 में आने पर बधाई दी गई।

दोनों प्रतिभाशाली  विद्यार्थी जसलीन कौर और राजबीर सिंह की तरफ से यह सफलता क्रमवार मैडीकल और नान मैडीकल के विषयों में प्राप्त की गई है। दोनों विद्यार्थियों की तरफ से टॉप 10 में यह स्थान विज्ञान के विषयों में हासिल की गई है। इसी तरह जसलीन कौर की तरफ से डॉक्टर  बन कर मानवता की सेवा करने की इच्छा जाहिर की गई है और राजबीर सिंह की तरफ से इंजीनियर बनने की इच्छा को जाहिर किया ।

दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जिलाधीश और पुलिस कमिशनर ने कहा कि यह दोनों विद्यार्थियों की कडी मेहनत और लगन का ही परिणाम कि इन विद्याॢथयों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है। उन्होने स्कूल के अध्यापकों के फेकल्टी सदस्यों को भी बधाई दी जिनकी कडी मेहनत से ही विद्यार्थी अच्छे परिणाम देने में कामयाब हो सके हैं। उन्होने विद्यार्थियों को इसी तरह कडी मेहनत को जारी रखते हुए भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कहा।

जिलाधीश और पुलिस कमिशनर ने कहा कि इन विद्यार्थियों की तरफ से की गई कडी मेहनत अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी और माँ बाप और शहर का नाम रौशन करेगी। उन्होने आगे कहा कि जिला प्रशासन हमेशा ऐसे प्रति5ााशाली और जरूरतमन्द विद्यार्थियों की सहायता के लिए तैयार रहता है। विद्यार्थियों के कामयाब भविष्य की कामना करते हुए उन्होने आशा व्यक्त  कि की इन प्रति5ााशाली विद्यार्थियों का हर स्वप्न जल्दी पूरा हो।

इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त जिला गाइडैंस काउंसलर सुरजीत लाल प्रिंसिपल मैरीटोरियस स्कूल जालन्धर श्री रमन कुमार और अशोक सहोता और अन्य उपस्थित थे।

Check Also

सहकारी शुगर मिल, भला पिंड अजनाला ने 21 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया: जनरल मैनेजर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 15 दिसंबर 2025: पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर की एकमात्र सहकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *