अमृतसर ( सविंदर सिंह ) बॉलीवुड के जाने माने सुपरहिट गीत संगीतकार और गायक, राहुल देव बर्मन, या आरडी बर्मन का जन्म 27 जून, 1939 को कोलकाता में हुआ था। आरडी बर्मन को लोकप्रिय रूप से पंचम कहा जाता था। आर. डी. बर्मन ने 60 के दशक से लेकर 80 के दशक तक इंडस्ट्री में खूब सुपरहिट गाने दिए। चाहे आर डी बर्मन अब हमारे बीच में नहीं रहे पर उनका संगीत लोगो के कानो में अभी भी गूँजता है लोग उनके सुपर हिट सुनकर लोग आज भी याद करते है !
आर. डी. बर्मन को लोग प्यार से पंचम दा कहकर बुलाते थे आज भी लोग आर. डी. बर्मन के गीत गुनगुनाते दिख जाएंगे।
इस संगीत भरी शाम को हसीन बनाने के लिए सुरभि वर्मा ,पी कुमार ,सुलेखा मेहरा ,हरजीत कौर बमरा , समाज सेवक रेखा महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस महान संगीतकार के जन्म दिन के मौके पर उनके चाहने वालो ने उन्हें याद किया। अमृतसर में भारतीय संगीत कला मंदिर की और से आरडी बर्मन के जन्मदिन पर केक काटकर अपनी ख़ुशी जाहिर की अथवा उनके गीतों पर वह जम कर झूमे। आज भी उनके दुवारा बनाए गए सुपरहिट गाने हर महफ़िल की शान होते है जिन्हे भूलना नामुकिन है।
आर डी बर्मन साहिब जी के गीतों को अमृतसर के जाने पहिचाने कलाकारो ने जिसमे राकेश टोनी ,केतन शिल्पा गांगुली ,गुरप्रीत ,साहिल ,प्रतीक ,तेजपाल ,इंद्रमोहन कश्यप ने आर डी बर्मन साहिब के गीतों को गाया। जैसे के कहा जाता है के ओल्ड इज गोल्ड यह सब देखने को मिला इस प्रोग्राम में ! इस अवसर पे आये हुए महिमानो ने जो शाम आर डी बर्मन जी के नाम पे की थी और इसका शर्ये जाने माने गायक रिंकू मल्होत्रा को दिया गया और इसके लिए सब महिमानो की और से सन्मानित भी किया गया ! आये हुए कलाकारो ने राकेश टोनी ,केतन शिल्पा गांगुली ,गुरप्रीत ,साहिल ,प्रतीक ,तेजपाल ,इंद्रमोहन कश्यप ने आर डी बर्मन साहिब के गीतों को गाया। इस अवसर पे सतनाम कौर ,डारेक्टर राकेश कुमार ,नीलम के इलावा लोगो ने शिरकत की।