जालन्धर : मच्छरों के पैदा होने के लिए कूलर बहुत ही उपयुक्त स्थान है एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन लारवा विरोधी टीम की ओर से 20 लारवा पैदा करने वाले स्थानों की पहचान की गई जिस में 13 केस कूलरों के और 6 टायरों में पाये गये।
श्री सुखजिंदर सिंह, श्री राजन कुमार श्री राज कुमार , श्री गुरविदंर सिंह, श्री कमलदीप सिंह एवं श्री गुरिंदर सिंह एवं अन्यों के नेतृत्व वाल टीम के द्वारा आज चड्डा मार्कट, सब्जी मण्डी, रविदास चौक, बूटा मण्डी और मधूबन कलोनी में 225 घरों एवं 63 कूलरों में फालतू कंटेनरों की जांच की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम की आरे से लोगों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि यह स्थान मच्छरों के पैदा होने एवं डेंगू, लारवा और अन्य बिमारियों फैलाने के लिए उपयुक्त है इस लिए इन में पानी को जमा होने से रोकना चाहिए ।
इस अवसर पर सरकारी कर्मचारियो ने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन का मुख्य उदेश्य पानी से पैदा होने वाली इस बिमारियों को शुरू होने से पहले ही रोकना है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को अच्छे स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।