जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन विद्याॢथयों एवं अधियापकों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जागरुक करने के लिए स्थानीय देवी सहाये सीनियर सकैंडरी स्कूल बस्ती नौ में विशेष जागरुकता कैंप लगाया गया।
कैंप के दौरान भारतीय योग संस्थान से श्री कमल अगरवाल द्वारा योग के महत्व के बारे में प्रभावशाली ढंग से बताया गया। उन्होने बताया कि तंदुरुस्त शरीर एवं मजबूत मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत जरूरी है और इस के लिए हर एक को योग अभियास करना चाहिए । श्री अगरवाल द्वारा तनाव को कम करने एवं एकाग्रता को पाने के लिए योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर जिला गाईडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल ने कहा कि यह कैंप तंदुरुस्त पंजाब मिशन का हिस्सा हैं और इस के द्वारा विद्याॢथयों एवं अधियापकों के स्वास्थ्य को विश्वसनीय बनाना है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में भी विद्याॢथयों एवं अधियापकों के लिए ऐसे योग जागरूकता कैंप लगाये जायेंगे ताकि वह लोगों को योग अपनाने के लिए उत्साहित कर सकें।
इस अवसर पर प्रिंसीपल श्री राज कुमार शर्मा ने आये हुए गणमान्य व्य1ितयों का धन्यवाद किया ।