अमृतसर : आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़किया माल रोड में नशो के विरुद प्रेरित करने के लिए जिला के सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, प्रिंसिपल्स और सीडीपीओज़ के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को सम्बोधित करते हुए श्री कमलदीप सिंह सिंघा डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने कहा की शिक्षक ही बच्चो को नशे के प्रकोप से बचा सकते है और आने वाली नई पीढ़ी को अच्छा मार्गदर्शन दे कर सही रस्ते पर डाल सकते है। उन्होंने ने कहा की बच्चे ज्यादा समय स्कूल में ही बीतता है और शिक्षक ही बच्चो को नशो के बुरे प्रभावों के बारे में बता कर बचा सकते है। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक ही अच्छे समाज ,राष्ट्र का निर्माता होता है। उन शिक्षकों को अपील की जाती है कि बच्चो को नशो जैसी बुरी आदतों के बारे में जागरूक करें और अगर कोई बच्चा नशे जैसी गलत आदत में पड़ चूका है तो उसका इलाज करवायें। श्री संघा ने शिक्षकों को कहा की वह समय -समय पर बच्चो के माता-पिता से मिलते रहें और उनके बच्चो के विवहार के प्रति जानकारी प्राप्त करें और तांकि बच्चो के बारे में सही समय पर सही फैसला लिया जा सके। श्री संघा ने तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत रेड क्रॉस की सहायता से 40 सरकारी स्कूलों में स्पोर्ट्स किट और नेहरू युवा केंद्र की सहायता से 10 स्पोर्ट्स किट युवा कलबा को बांटी। उन्होंने ने कहा कि बच्चो की रूचि को खेलो और पढ़ाई में लिया कर ही उनको नशो से बचाया जा सकता है। उन्होंने ने बताइया कि पिछले कुछ दिनों से नशा छड़ाओं केंद्र में नशा पीड़ितो की संख्या में बहुत गिनती हुई है और सरकार की ओर से उनका मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है।
मॉल रोड गर्ल्स के स्कूल में लगाया नशा विरुद्ध जागरुक सेमिनार
इस सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डॉ पीडी गर्ग हेड साइकोलॉजिस्ट ने सेमिनार में आये लोगो को अलग-अलग नशो के प्रति जागरूक करवाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ने से नहीं बल्कि नशे की ओवरडोज़ लेने के कारण मरता है। इस अवसर पर डॉ राणा रणबीर सिंह ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चो से साथ काउंसलिंग कर कर उनको नशो के बड़े प्रभावो से जागरूक कर सकते है। शिक्षाओं को कहा कि वह अपनी क्लास रूम में बच्चो के साथ बातचीत करे और गलत रस्ते पर पड़े बच्चो को सही मार्ग पर ले कर आ सकते है। इस सेमिनार में मैडम अलका कालिया सहायक कमिश्नर शिकायता ,श्री राजेश शर्मा एसडीएम अमृतसर 2,श्रीमती सुनीता किरण जिला सिखिया अफसर सेकंडरी ,श्री शिशुपाल जिला सिखिया अफसर एलिमेंटरी ,श्रीमती रेखा महाजन उप जिला सिखिया अफसर ,श्री राजेश कुमार उप जिला सिखिया अफसर से बड़ी गिनती में स्कूलों के हेड मास्टर और प्रिंसिपल्स शामिल थे।