अमृतसर : लंदन में होने वाले खालिस्तानियों के मार्च को खुलेआम चुनौती देने के लिए श्री हिन्दू तख़्त के 21 पदाधिकारी लंदन जाकर उसका विरोध करेंगे और किसी किसी कीमत पर भी खालिस्तान 2020 रेफरेंडम को पूरा नहीं होने दिया जाएगा और खालिस्तानियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए आर-पार की लड़ाई होगी l उपरोक्त शब्द आज श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस ब्यान में कहे l जगतगुरु पंचानंद गिरी ने कहा जिस तरह जलियाँवाला बाग का बदला लेने के लिए पंजाब के शूरवीर शहीद-ए-आजम उधम सिंह लंदन की धरती पर जाकर सांडर्स को मौत के घाट उतार कर आये थे उसी तरह हिंदुस्तान की एकता और अखंडता के लिए और पंजाब में किसी कीमत पर भी खालिस्तान ना बनने देने पर लंदन की धरती पर जाकर खालिस्तानियों का विरोध किया जाएगा और इसके लिए चंडीगढ़ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा l उन्होंने कहा की श्री हिन्दू तख़्त के 21 पदाधिकारियों ने इसके लिए वीजा एप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है l
गिरी व शांडिल्य ने कहा विदेशों में बैठे खालिस्तानी व आतंकवादी हिंदुस्तान व पंजाब की एकता और अखंडता को और हिन्दू-सिख भाईचारे को कमजोर करना चाहते है और पंजाब में फिर आतंकवाद का दौर लाना चाहते है लेकिन पंचानंद गिरी ने दो टूक कहा की पंजाब में अब आतंकवाद श्री हिन्दू तख़्त किसी कीमत पर भी पनपने नहीं देगा इसके लिए तख़्त हर क़ुरबानी को तैयार है l पंचानंद गिरी ने कहा की एक बार फिर साबित हुआ की खालिस्तानी पाकिस्तान की आईएसआई व पाक आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करते है और दो दिन पूर्व यह बात स्पष्ट हो गयी जब आईबी ने स्पष्ट किया की दो खालिस्तानी आतंकी संसद को उडाना चाहते है l उन्होंने कहा इस वक्त के जो हालात है ऐसे में तुरंत भारत को पाक से तमाम संबंधों को तोड़ देने चाहिये l