नुक्कड़ नाटकों के द्वारा नशे से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा है प्रेरित -मसीह

जालन्धर : पंजाब सरकार की तरफ से राज्य को देश का सब से तंदुरुस्त राज्य बनाने के उदेश्य से राज्य में शुरू किये गए अपने किस्म के अलग तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत बहुत ही संजीदा प्रयास करनें के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे राज्य में नशे के कोढ को जडसे खत्म करके नौजवान पीढियों को रचनात्मक अगवाही रास्ते प्रदान करके उनकी शक्ति को राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास की ओर लगा कर राज्य और यहाँ के नागरिकों की ख़ुशहाली की एक नई कहानी लिखी जा सके।

पंजाब सरकार के इस सपने को पूरा करने के लिए जिले के डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा के योग्य नेतृत्व में अलग -अलग विभागों की तरफ से पूरी लगन और नैतिक जिमेदारी को समझते हुए पूरी द्रिडता से इस मुहिम को सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कडी के अंतर्गत आज जिला यूथ कोआरडीनेटर जालन्धर श्री सैमसन मसीह के नेतृत्व में तंदुरुस्त पंजाब मिशन की लड़ी को आगे चलते हुए नशे के बरसाती प्रभावों से लोगों को जागरूक करें और उनको नशे के दलदल में धँसने से सचेत और शिक्षित करने के मनोरथ से जालन्धर के अलग-अलग ब्लॉकों  में नहरू युवा केंद्र के वलंटियरों की तरफ से प्रभावशाली ढंग से नुक्कड नाटकों के द्वारा नौजवानों को नशे जैसी बुरे सामाजिक बुराई प्रति जागरूक किया गया।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए श्री सैमसन मसीह जिला यूथ कोआरडीनेटर जालन्धर ने बताया कि पंजाब के लोगों ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से कई प्रकार की सामाजिक बुराईयों पर गदें हलातों का डट कर सामना किया और राज्य को हर मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने के लिए सामने आ कर मिसाले कायम की हैं। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब में से नशे की लत को पूरी तरह जड से खत्म करके अपनी, शानदार रवायतों को कायम रखते हुए राज्य को एक बार फिर से देश और दुनिया के प्रमुख  राज्यों में ला कर एक मिसाल कायम की जाये। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य को देश का सब से तंदुरुस्त राज्य बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र के वंलटियरों की तरफ से नशे के बुरी लत और अन्य सामाजिक बुराईयों के खात्मे के प्रति लोगों में चेतना पैदा करें और उनके राज्य और देश की खुशहाली में हिस्सेदारी को विश्वसनीय बनाने के लिए अलग-अलग ढंग खासकर नुक्कड़ नाटकों के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।

श्री मसीह ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों का नौजवानों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस लिए उन्होने जिले के लोगों खासकर नौजवानों से अपील की कि नेहरू युवा केंद्र की तरफ से नशे की कुरीति और अन्य सामाजिक बुराईयों के प्रति लोगों को लामबंध करने के लिए पेश किये जा रहे नुक्कड़ नाटकों में अधिक से अधिक पहुँच करें को विश्वसनीय बनाया जाये और दूसरे को भी इस सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करें जिससे तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत राज्य को देश का सब से स्वस्थ और खुशहाल राज्य बनाने के सपने को पूरा करके पंजाब को प्रमुख  बनाया जा सके।

श्री मसीह ने आगे बताया कि इन नुक्कड़ नाकटों में वालंटियर दविन्दर कौर, विशाल, गगन, गुरप्रीत सिंह, नीलम,शबनम, सोनिया और अलग अलग यूथ क्लबों  के प्रधान पवन, विशाल सिंह, गौरव आदि की तरफ से नशे के लत के प्रति लोगों खासकर नौजवानों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी नौजवानों और सदस्यों की तरफ से नशों का प्रयोग न करने और दूसरे को भी इस का प्रयोग करने से वर्जित करने के लिए कसम उठाई गई।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *