एस.डी.एम.द्वारा एस.डी.फुल्लरवान स्कूल लडकियां सीनियर सकैंडरी स्कूल में पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत

जालन्धर : सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट श्री संजीव शर्मा ने आज एस.डी.फुल्लरवान लडकियां सीनियर सकैंडरी स्कूल लाडोवाली रोड जालन्धर में तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर स्कूल में मुहिम की सुरूआत करते हुए एस.डी.एम. श्री संजीव शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग आगे आ कर जिला प्रशासन से हाथ मिलाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने और इनका सही रख-रखाओ करें जिससे जिले में हरियाली के क्षेत्रफल को बढाया जा सके।

उन्होने कहा कि यह हम सभी की नैतिक जिमेदारी बनती है कि हम आने वाली पीढियों के बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये । इस अवसर पर एस.डी.एम.ने कहा कि रसायनिक खादों और कीडेमार दवाइयों के लगातार प्रयोग करने से हवा,पानी और मिट्टी के प्रदूषण में ज़्यादा विस्तार हुआ है और वृक्षों वातावरण की संभाल और हवा के प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने कहा कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन का मुख्य  उद्देश्य साफ हवा, पानी और राज्य में वन के क्षेत्रफल को बढाना है और पंजाब सरकार की तरफ से इस उदेश्य को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होने स्कूल अथारटीज का समागम के दौरान लोगों को पौधे बाँटने की सराहना की जोकि समय की मु2य ज़रूरत है।
इस अवसर पर जिला गाइडैंस काउंसलर सुरजीत लाल और अन्य गणमान्य व्य1ितत्व भी उपस्थित थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *