Breaking News

अब 250 रुपये में खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता

अमृतसर : बेटीओं के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब 250 रुपये में भी खाता खुलवाया जा सकता है , जबकि इस से पहले ये खाता 1000 रुपये में खोला जाता था।  योजना के तहत माता पिता या कानूनी संरक्षक 10 वर्ष तक की बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैंI यह जानकारी अमृतसर शहर के सीनियर सुपरिटेडेट ऑफ पोस्ट ऑफिस श्री मक्खन सिंह ने दी।

उन्होंने ने बताया कि इस स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए लड़की के जन्म का प्रमाण पत्र , माता पिता का पहचान पत्र , एड्रेस प्रूफ़ व बेटी और माता पिता की तस्वीर जरूरी है।  खाता खोलने के बाद खाताधारक को इस में 15 वर्षों तक प्रत्येक  वर्ष कम से कम 250 रूपए जमा करवाने होंगे और एक वर्ष में अधिक से अधिक डेढ़ लाख रूपए जमा हो सकते हैं।  अपनी उच्च शिक्षा के लिए खाताधारक 18 वर्ष की आयु में अपने खाते में से 50 फीसदी निकासी ले सकता है।   इस खाते पर 8.1 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज खाताधारक को दिया जा रहा है।  खाता खोलने के 21 वर्षों के बाद यानि खाता मैचेओर होने के बाद सारा पैसा खाताधारक को दे दिया जायेगा।  इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80 c के तहत छूट दी जा रही है।  श्री मक्खन सिंह ने बताया कि सरकार के इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे और बेटीओं के भविष्य सुरक्षित करने के लिए बचत कर सकेंगे।

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने टेलीफोन एक्सचेंज से अंदरून शहर की मार्किटो में चलाया सफाई अभियान कहा आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाएंगे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 27 अप्रैल 2025:केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *