शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने सरकारी कन्या सेकेंडरी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब व मैथ पार्क का उद्घाटन किया

अमृतसर : सरकारी कन्या सेकेंडरी स्कूल महा सिंह गेट शिवाला रोड अमृतसर में शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने अटल इनोवेशन मिशन पंजाब के तहत नीति आयोग की अगुवाई में बनी अटल टिंकरिंग लैब व मैथ पार्क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि यह लैब नीति आयोग सरकार द्वारा दी गई ग्रांट के साथ तैयार करवाई गई है। इस लैब मं विद्यार्थी भविष्य की तकनीक जैसे रोबोट व ड्रोन तैयार करेंगे। इस लैब में विद्यार्थी साइंस, गणित, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी से संबंधित नई खोजों को अंजाम देंगे तथा उनके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। सोनी ने कहा कि अमृतसर में यह पहली लैब खोली गई है। पंजाब में भी इस तरह की लैब खोली जाएंगी। इन लैब में बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने जहाँ कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी स्वागत किया वहीँ बताया की मंत्री सोनी जी के  प्रयासों से ये लैब मुकम्मल हुई है।  विद्यार्थी गणित को कठिन विषय समझते हैं। इस कारण उनका रुझान गणित की तरफ कम है। विद्यार्थियों को गणित की प्रेक्टिकल विधियों से शिक्षा देने व रोचक बनाने के लिए गणित पार्क का निर्माण करवाया गया है। यह लैब व पार्क स्कूल के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बनेंगे। वहीं आसपास के सीमावर्ती स्कूलों के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को नई तकनीक सिखने का मौका मिलोगा।

इस अवसर पर  अग्निहोत्री विधायक तरनतारन , पार्षद व युवा नेता विकास सोनी,  जिला साइंस सुपरवाइजर मैडम सुदीप कौर, उप जिला शिक्ष्ज्ञा अफसर रेखा महाजन, ,  दलजिंदर कौर, अरुणा शर्मा, जसमीत सिंह, जतिंदर सिंह भाटिया, जतिंदर पाल सिंह सिद्धू, मनदीप कौर, अरबिंदर कौर, ललित कुमार, गुरिंदर सिंह, दिनेश कुमार, राजीव उपस्थित थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *