अमृतसर : सरकारी कन्या सेकेंडरी स्कूल महा सिंह गेट शिवाला रोड अमृतसर में शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने अटल इनोवेशन मिशन पंजाब के तहत नीति आयोग की अगुवाई में बनी अटल टिंकरिंग लैब व मैथ पार्क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि यह लैब नीति आयोग सरकार द्वारा दी गई ग्रांट के साथ तैयार करवाई गई है। इस लैब मं विद्यार्थी भविष्य की तकनीक जैसे रोबोट व ड्रोन तैयार करेंगे। इस लैब में विद्यार्थी साइंस, गणित, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी से संबंधित नई खोजों को अंजाम देंगे तथा उनके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। सोनी ने कहा कि अमृतसर में यह पहली लैब खोली गई है। पंजाब में भी इस तरह की लैब खोली जाएंगी। इन लैब में बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा।
इस अवसर पर अग्निहोत्री विधायक तरनतारन , पार्षद व युवा नेता विकास सोनी, जिला साइंस सुपरवाइजर मैडम सुदीप कौर, उप जिला शिक्ष्ज्ञा अफसर रेखा महाजन, , दलजिंदर कौर, अरुणा शर्मा, जसमीत सिंह, जतिंदर सिंह भाटिया, जतिंदर पाल सिंह सिद्धू, मनदीप कौर, अरबिंदर कौर, ललित कुमार, गुरिंदर सिंह, दिनेश कुमार, राजीव उपस्थित थे।