हजारों वलंटियरों की तरफ से 4 अगस्त को मिनी मैराथन दौड में की जायेगी पहुँच

जालन्धर : जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने जिले के लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से 4  अगस्त को नशे के विरुद्ध करवाई जा रही जालन्धर रनस अगेंस्ट ड्रग्गज में पहुँच करके जनतक मुहिम का हिस्सा बनने को विश्वसनीय बनाने का न्योता दिया।

आज यहाँ जिला प्रशासकी कॉम्प्लेक्स  में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार की तरफ से नशे खिलाफ शुरू किये गए तंदुरुस्त पंजाब मिशन और डैपो मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पहले ही संजीदा प्रयास किये जा रहे हैं परन्तु इन पहल कदमियों के सर्थक नतीजों के लिए लोगों के द्वारा सक्रिय भूमिका भी बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने मिनी मैराथन दौड के द्वारा नशे के खिलाफ लोगों को अधिक से अधिक स6िमलन को विश्वसनीय बनाना है।
जिलाधीश ने कहा कि जिले भर से हजारों वलंटियरों ने नशे के खिलाफ प्रचार के लिए इस दौड में हिस्सा लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह दौड गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर चुंन-मुंन चौक, ए.पी.जे.सकूल, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और मिल्क बार से होती हुई वापिस गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त होगी। उन्होने कहा कि इस दौड में पुरुषों, महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की चार स्रेणियां के द्वारा भाग लिया जा रहा है और पहले स्थान ऊपर आने वाले को 3100  रुपए, दूसरे स्थान के लिए 2100  रुपए और तीसरे स्थान ऊपर आने वाले विजेता को 1100  रुपए के नगद इनाम से स6मानित किया जायेगा।

जिलाधीश ने कहा कि यह दौड प्रात:काल 6  बजे शुरू होगी और इस के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन ने पुखता प्रबंध किये जाएंगे। उन्होने जिले के लोगों को इस दौड को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होने आई.सी.आई.सी.आई.बैंक और लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी का जिला प्रशासन को यह दौड करवाने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त  जिलाधीश जतिन्दर जोरवाल, सब9डिविजनल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, राजस्व अधिकारी मनोहर लाल, चेयरमैन लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी रमेश मितल, रीजनल हैड आई.सी.आई.सी.आई. बैंक युद्धवीर गिल, जिला गाईडैंस काउंसलर सुरजीत लाल, जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, प्रशिक्षक उमेश शर्मा, सीनियर मैनेजर आई.सी.आई.सी.आई बैंंक अनुंज पाल और अन्यों की तरफ से इस दौड़ के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई टी-शर्ट को जारी किया गया।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *