मंत्री सोनी ने सभी पार्षदों से वार्ड में चल रहे डेवलप्मेंट कार्य की जानकारी ली

अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी के सभी पार्षदों की मीटिंग का आयोजन कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने कार्यालय रानी का बाग़ में किया।  इस दौरान मंत्री सोनी ने सभी पार्षदों के साथ डेवलप्मेंट के बारे विचार विमर्श किया और उनको आ रही समस्याओं के बारे जानकारी ली।  मंत्री सोनी ने कहा की हल्का में फण्ड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।  पार्षद अपने अपने इलाके के विकास के कामो का ब्यौरा उन्हें दे तांकि किसी कोई किसी प्रकार की कमी न रहे।

उन्होंने कहा की विधान सभा हल्का केंद्रयी के लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिकत न आने पाए।  मंत्री सोनी ने कहा की लोगो की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है वह और उनका परिवार लोगो की सेवा के लिए दिन रात हाजिर है और उनके घर के दरवाजे लोगो के लिए हमेश खुले है।  मंत्री सोनी ने कहा की हल्का केंद्रयी को जल्द ही विकास के नमूने के रूप में पेश किया जाएगा ! इस अवसर  पर प्रधान जुगल किशोर शर्मा ,अरुण कुमार पप्पल , पार्षद महेश खन्ना,पार्षद विकास सोनी ,इक़बाल सिंह शैरी ,सुनील कुमार कोटि ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,पार्षद ताहिर शाह ,सुरिंदर कुमार ,गुरदेव सिंह दारा ,रवि कांत ,अशोक सिंह लद्दर ,कपिल महाजन ,वर्धन भगत रॉकी ,विकास मिश्रा ,सरभजीत सिंह लाटी, जसविंदर सिंह जज अधि उनके साथ थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *