अमृतसर : जिला आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डा. आत्मजीत सिंह बसरा की प्रेरणा से श्री धन्वन्तरि हर्बल्स, नाग कलां, मजीठा रोड़ पर हर्बल गार्डन की स्थापना की गई, डा. बसरा के साथ जिले के अन्य आयुर्वेदिक मैडीकल आफिसर, फर्म के प्रबंध निदेषक डा. रवि षंकर सिंह एवं स्टाफ के अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हर्बल गार्डन में अम्लतास, अर्जुन, बहेड़ा, तुलसी, सुहांजना आदि आयुर्वेदिक पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर एक कार्याषाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि औशधि गुणों वाले पेड़ों, जड़ी-बूटियों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए जो पर्यावरण के अतिरिक्त लोगों को सेहतमंद रखने में विषेश लाभ करती है, बताया गया कि अर्जुन छाल हृदय रोगों, तुलसी नजला-जुकाम, बुखार, अम्लतास कब्ज में, सुहांजना दमा – षारीरिक वेदना, बहेड़ा पेट के रोगों में विषेश लाभकारी है।
डा. बसरा ने कहा कि आम जनता को हर्बल पौधों को ही लगाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे लोगों को सस्ती, सुलभ, बिना साईड इफेक्ट के बीमारियों में लाभ मिल सके। डा. रवि षंकर सिंह ने आये हुये सभी डाक्टरों का अभिनन्दन एवं धन्यवाद किया, कि उन्होंने श्री धन्वन्तरि हर्बल्स को इस अच्छे कार्य के लिए चुना एवं प्रतिबद्धता जताई कि आयुर्वेदिक औशधों के प्रचार-प्रसार के लिए हमारी पूरी कोषिष होगी। इस अवसर पर डा. दिनेष षर्मा, डा. सुरेन्द्रपाल सिंह, डा. अमनप्रीत सिंह, डा. पूनम गुप्ता आदि उपस्थित थे।