जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन बहिबल कलां गोली अध्याय के मुख्य साजिश करताओं को बेनकाब करेगा-जाखड

जालंधर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान और संसद मैंबर श्री सुनील जाखड ने आज कहा कि पंजाब विधान सभा में कल पेश होने वाली जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन रिपोर्ट बहिबल कलां गोली अध्याय के मुख्य दोषियों को बेनकाब करेगी।

आज स्थानीय सकर्ट हाऊस में कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और चरनजीत सिंह की उपस्थित में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि कमिशन सभी लोगों को बेनकाब करेगा जिन्होंने पंजाब की अमन और शान्ति को अपने संकुचित राजनैतिक हितों के लिए भंग करने की साजिश रची थी। उन्होने कहा कि यह श1ितयां जिन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी और बहिबल कलां में हुए गोली अध्याय को करने का आदेश दिया था के खिलाफ सख्त  से सख्त  कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि यह उन लोगों की भी राजनैतिक श्रद्धाँजलि लिखेगी जो अब तक लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करते आए हैं परन्तु अपने निजी राजनैतिक हितों के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी के साथ9साथ बहिबल कलां में गोली अध्याय में कई मासूम व्यक्ति मरवाए थे।

उन्होने पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की है कि जिन लोगों का नाम रिपोर्ट में शामिल है वह जब तक जैल की सलाखों में नहीं जाते तब तक उनकी सुरक्षा में विस्तार कर दिया जाये। उन्होने कहा कि अमरीका की यूबा सीटी में रविवार को हुए घटनाक्रम ने साबित कर दिया है कि लोगों के मन में इन के खिलाफ कितना रोश है। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने पंजाब और मानवता के खिलाफ यह घिनौनी साजिश की है उनको भी लोगों के रोश का सामना करना पड सकता है जिसके लिए उनकी सुरक्षा में विस्तार किया जाना जरूरी है।

उन्होने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को कहा कि वह डेरा प्रमुख के साथ मुबई में हुई अपनी बैठक, फिल्मों में पैसे लाने से सम्भंदित चल रही चर्चाओं और बहिबल कलां में गोली चलाने के आदेश देने के पीछे अपनी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होने कहा कि पूर्व उप मुख्य  मंत्री जिनके पास ग्रह विभाग की ज़िम्मेदारी  भी थी यह बताने कि  बहिबल कलां में मासूम लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया था। उन्होने कहा कि पूर्व उप मुख्य  मंत्री को कमिशन के खिलाफ बेतुकी बियानबाजी बंद करनी चाहिए क्योंकि केवल बालीवुड अभिनेता अकक्ष कुमार की तरफ से दी गई कालीन सफेद अकाली दल और उसके नेताओं को उन की तरफ से किये गए गुनाहों से मुक्त नहीं करती। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति किसी राज्य का उप मुख्य  मंत्री रह चुका हो उस ऐसी बेतुकी बियानबाजी करनी शोभा नहीं देती।

उन्होने कहा कि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को यह बात समझ आ चुकी है कि उनकी बुरी कार्यावाही करने से पंजाब के लोग अब कभी भी उन को मुँह नहीं लगायेंगे जिस कारण अब वह पंजाब से भाग  कर हरियाणा, राजस्थान और उतर प्रदेश में चुनाव लडने के सपने देख रहे हैं। उन्होने कहा कि पूर्व उप मुख्य  मंत्री का यह सोच कभी भी पूरी नहीं होगी क्योंकि  दुनिया भर में बसे पंजाबी अकालियों को इस पाप के लिए कभी  क्षमा नही करेंगे और वह राजनैतिक अहाता से पूरी तरह के साथ खत्म  हो जाएंगे। उन्होंने अकाली नेताओं की तरफ से कमिशन और कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा खिलाफ की गई बेतुकी बियानबाजी का गंभीर नोटिस लेते हुए कहा कि यह प्रजातांत्रिक कदरों कीमतों के खिलाफ है उन्होने कहा कि रिपोर्ट कल पंजाब असेंबली में पेश की जायेगी और इस घृणित अध्याय के लिए दोषी लोगों को किसी भी हाल में बक्शा  नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कमिशन की रिपोर्ट के उपरांत राज्य सरकार इस बारे में एक्शन  टेकन रिपोर्ट भी पेश करेगी।

उन्होने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान को भी सलाह दी है कि वह कमिशन और पंजाब कैबिनेट के मैंबर के खिलाफ किसी भी तरह की अनावश्यक बियानबाजी से गुरेज करें। उन्होने कहा कि सभी को इस बात का पता है कि इस आदरणीय अदारो के प्रधान की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति विधान सभा दुहना के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पास वोटा मांगने गया था जिस कारण उसे इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है। उन्होने कहा कि यह मन्दभागी बात है जो लोगों ने धर्म को राजनैतिक हितों के लिए इस्तेमाल करते है उन्होने लोगों से ऐसीं संस्थाओं को राजनैतिक वक्तों में तबदील कर दिया है।

इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त  विधायक सुशील कुमार रिंकू, रजिन्दर बेरी, बावा हेनरी, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान, पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, जालंधर नगर निगम के मेयर जगदीश राज राजा, जिला कांग्रेस समिति के प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालीया और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *