अमृतसर : वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी ने विधान सभा हल्का केंद्रयी में पड़ते गांव फताहपुर में चल रहे कामो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की इलाक़े में चल रहे सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण किये जायेंगे। सम्बंधित ठेकेदार को सेप्सीफिकेशन के आधार पर काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है। पार्षद सोनी ने बताया की विधान सभा की हर वार्ड के लिए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी ने फण्ड मुहिया करवा लिया है जिससे हल्का केंद्रयी में डेवोपमेंट की कमी नहीं रहेगी और हल्का केंद्रयी एक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा ,करतार सिंह फौजी ,हरदीप सिंह तुंग ,बलु ,धर्मसिंह धन्ना ,जस्सा प्रधान ,रोबिन समरा अधि उनके साथ थे।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र