ए.पी.जे.कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ ने केरल बाढ पीडितों के लिए 1.50  लाख का चैक डिप्टी कमिशनर को सौंपा

जालन्धर : केरल के बाढ पीडिता लोगों की सहायता के लिए ए.पी.जे.कॉलेज आफ फाईन आर्टस कालेज के विद्यार्थियों और स्टाफ ने 1.50  लाख रुपए का चैक जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा को सौंपा गया।कालेज की प्रिंसीपल डा.सुचारिता शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने डिप्टी कमिशनर को यह चैक उनके कार्यालय में सौंपा गया। कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ के इस प्रयास की भरपूर सरहाना करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि कालेज का यह प्रयास केरला के बाढ से प्रभावित व्यक्तियों को राहत देने में एक बडा रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि जालन्धर के इस वकारी कॉलेज के साथ-साथ ओर दानी सज्जनों की तरफ से बाढ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए उठाये गए कदम बाढ पीडित लोगों के ज2मों पर मरहम का काम करेंगी।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि अब तक जालन्धर से करीब 1400  क्विंटल बाढ राहत सामग्री रवाना की जा चुकी है। उन्होने कहा कि इस में से 1200  क्विंटल सामग्री आदमपुर एअरबेस से चार हजारों में भेजी गई जबकि कबीर 180  क्विंटल बाढ राहत सामग्री विशेष रेल गाडी के द्वारा रावना की गई। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में ओर राहत सामग्री भी भेजी जायेगी।
इस अवसवर पर अन्यों के इलावा ए.पी.जे.कालेज के अध्यापक डा.अपरा, डा.मोनीका बाहरी और कार्यालय सुपरडैंट जसविन्दर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *