जालंधर : पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिका (पिम्स) में एम.बी.बी.एस के नए सेशन के 150 विद्यार्थियों की ओर से रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित सिंह और डायरेक्टर प्रिंसीप लडा.कुलबीर कौर की देख रेख में पौधा रोपण किया। इस से पहले डा. कुलबीर कौर विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने पिम्स में नए सेशन की 150 भविष्य के डाक्टरों और उन्हें पढ़ाने वाले अध्यापकों को बधाई दी। उनके उज्जवल भीवष्य की कामना की।इस अवसर पर पिम्स के रेजिडेंट डायेक्टर श्री अमित सिंह ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पिम्स की ओर से पौधारोपण करना छोटा सा प्रयास है । उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का हमारा मकसद विद्यार्थियों को यह समझाना है कि भविष्य में जैसे वह मरीजों का इलाज करेंगे, बिल्कुल वैसे ही अगर आज पौधे लगाएंगे भविष्य में पौधे पेड़ बनकर आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वहभी एक-एक पेड़ आवश्य लगाएं। पेड़ आक्सीजन का स्त्रोत है । विश्व में औद्योगिक क्रांति के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का दोहन शुरू हो गया। प्रदूषणँ का स्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस लिए आवश्यक है कि पौधे लगाएं ताकि प्राकृति का संतुलन बराबर किया जा सके।उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथअध्यापकों को पौधा रोपण के महत्व पर जोर देना चाहिए और छात्रों को समझना चाहिए कि वेपर्यावरण को बदलने में कैसे मदद कर सकते हैं ।