अमृतसर : जिला कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्री विनोद कुमार मिंटू नय्यर ने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है ।पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों साथियों सहित धूम-धाम से शिरकत कर मिंटू नय्यर ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया । इस मौके पर श्री मिंटू नय्यर ने कहा कि उन्होंने पिछले 35 साल तक कांग्रेस पार्टी की ईमानदारी और लगन के साथ सेवा की है मगर अब कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव में किए गए जनता के साथ वादों से मुकर जाने और इनकी जनविरोधी नीतियों से तंग आकर वह कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ना तो नीति अच्छी है और ना ही नियत।
उन्होंने कहा कि वह पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही समर्पित भावना से जनसेवा और उनके द्वारा करवाए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं और वह ऐलान करते हैं कि वह आखरी सांस तक श्री जोशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करेंगे ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री अनिल जोशी जी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि श्री मिंटू नय्यर जी जैसे ईमानदार और मिहनती कार्यकर्ता अपने सैकड़ों साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपने साथियों सहित लगन और ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक भलाई की नीतियों को हर घर तक पहुंचाएंगे । श्री जोशी ने कहा कि आने वाले समय में होने वाले पंचायत और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी – शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी ऐतिहासिक लीड से जीत हासिल करेंगे और 2019 में फिर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बनेगी ।