अमृतसर : एशियन गेम्स में ट्रिप्पल जम्प में स्वर्ण पदक जित के देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट अरपिंदर सिंह , जो की ज़िले के पिंड हर्षा छीना में पैदा हुआ , को डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा ने बधाई देते हुए कहा की अरपिंदर सिंह जैसे नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन एशियन गेम्स से आयी इस ख़ुशी की खबर का पता लगते ही अरपिंदर सिंह के पिता के साथ फ़ोन पे गाल-बात की और ख़ुशी सांझी करते हुए बधाई दी। संघा ने इस मोके मुख्य मंत्री पंजाब और ज़िला प्रशासन की तरफ से परिवार को बधाई देते कहा की वोह कल घर पहुँच के ख़ुशी सांझी करेंगे। इस मोके संघा ने बताया की अरपिंदर सिंह ने ट्रिप्पल जम्प में 16.77 मीटर की छलांग लगा के एशियन गेम्स में पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया , जो की हम सब के लिए बहुत मान वाली बात है।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र