एथलीट अरपिंदर सिंह के घर बधाई देने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर

अमृतसर : डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघ व् अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रविंदर सिंह पिंड उचा किला के पास हर्षा छीना के जम्पल और एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जितने वाले अरपिंदर सिंह के घर बधाई देने के लिए पहुंचे। इस मोके अरपिंदर सिंह के पिता जगबीर सिंह , माता हरमीत कौर , भाई जगरूप सिंह और बहन भतीजो को बधाई देते संघा ने कहा की हमारे लिए यह बहुत मान की बात है की 1970 के बाद अगर किसी एथलिट ने ट्रिप्पलर जम्प में स्वर्ण पदक जीता है वोह हमारे ज़िले का है।  उन्होंने बताया की इस से पहले महिंदर सिंह गिल ने एशियन खेलो में भाग लेते टट्रिपल जम्प में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था , वही आज 48 साल के बाद भारत को इस खेल में कामयाबी मिली है। उन्होंने आस प्रगटायी की अरपिंदर की इस प्राप्ति के साथ हमारे ज़िले में और एथलीट के भी प्रोत्साहन बढ़ेगा और प्रेरणा का स्रोत बनके क्षेत्र में एथलीट का माहौल पैदा करने में कामयाब होगा।

संघा ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा की अरपिंदर का हरयाणा या पंजाब द्वारा खेलना कोई माईने नहीं रखता , क्योंकि उस ने देश का प्रतिनिधित्व किया है , न की किसी राज्य या जिला का।  उन्होंने कहा की किसी भी खिलाड़ी ने वही ही तयारी करनी होती है, जहा उसे अच्छा कोच , अच्छा वातावरणव् अच्छा माहौल  मिलेगा।  देश के लिए मान की बात है और हम सभी का सर अरपिंदर सिंह की प्राप्ति की वजह से  फकर  से उचा हुआ है और हम उसके ज़िले में आने पर , गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। इस मोके जिला प्रशसन द्वारा बधाईया कबूल करते हुए अरपिंदर सिंह ने पिता जगबीर सिंह ने कहा की हमे इस बात का कोई रोस नहीं , की वो कहा से खेले , बल्कि ख़ुशी है की वोह भारत के लिए खेले व् जीते। माता हरमीत कौर ने भी इस प्राप्ति का सेहरा वाहेगुरु की किरपा व् अरपिंदर की मेहनत को देते कहा की सारे पिंड को अरपिंदर की प्राप्ति पे मान है और बीती रात से ही हमारे पिंड में शादी जैसा माहौल बना हुआ है।  जिला खेल अधिकारी गुरलाल सिंह भी परिवार को बधाई देने के लिए विशेष तौर पे पहुंचे और व् खेल विभाग पंजाब द्वारा परिवार साथ यह ख़ुशी सांझी की। 

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *