पवन गुप्ता ने कहा कि बरगाड़ी व् बहिबल कलां के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए तो सरकारी खजाने का खुला इस्तेमाल हो रहा है किंतु पंजाब में रह रहे 45 प्रतिशत हिंदुओं को प्रस्तावित 781 करोड़ रुपया मुआवजा देने के लिए न तो पंजाब सरकार किसी तरह की पहलकदमी दिखा रही है व् न ही हिन्दू हितैषी होने का दावा करने वाली केंद्र में शासित भाजपा सरकार पँजाब के आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं की वितीय मदद करने में आगे आ रही है जो किसी भी कीमत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।पवन गुप्ता ने कहा कि एक तरफ देश का राष्ट्रीय ध्वज जलाने व् खुद को भारत का हिस्सा न मानने वाले देश के गद्दारों से भरपूर कश्मीर को केंद्र सरकार कई लाख अरब रुपये का पैकेज जारी कर रही है किंतु देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने के लिए खालिस्तानी आतंकियों के हाथों शहीद हुए हिंदुओं के लिए केंद्र सरकार व् भाजपा के पास हमदर्दी तक नहीं दिखाई जा रही।पवन गुप्ता ने बताया कि 28 अक्टूबर को पटियाला में होने वाली विशाल रैली में हजारों की तादाद में शिवसैनिक पंजाब में हिन्दू समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा।पवन गुप्ता ने बरगाड़ी कांड को लेकर जांच कमीशन की रिपोर्ट को राजनीति का शिकार करार देते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत कानून व्यवस्था को चलाने वाले पुलिस अधिकारियों को बलि का बकरा बनाकर सत्तापक्ष सरकार सिख पंथ हितैषी होने का दावा भरकर सिख पंथक वोटबैंक हासिल करने की राजनीति कर रही है जो कि असहनीय है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान की यह मांग है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब,श्री मद्भगवत गीता,श्री रामायण व् कुरान शरीफ की बेअदबी करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।पवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार आतंकवाद का सफाया करने में अहम योगदान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह को तो अपना शहीद मानती है किंतु देश की पूर्व प्रधानमंत्री शहीद श्रीमति इंदिरा गांधी का स्मारक या प्रतिमा न लगाने पर दोगली राजनीति करते हुए दोनों शहीदों के बीच मे फर्क पैदा करके अपने आप मे सवालिया निशान खड़ा कर रही है।पवन गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान लोकसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त करने जा रही है जो विभिन्न हलकों में शिव सेना हिंदुस्तान की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के प्रदेश प्रमुख कृष्ण शर्मा,उपाध्यक्ष संजीव देम,मुनीष सूद,अनुज गुप्ता,लीगल सेल प्रदेश प्रमुख ऐडवोकेट अमित घई,व्यापार सेना प्रदेश प्रमुख चन्द्रकांत चड्ढा,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू,मजदूर सेना प्रमुख नरिंदर भारद्वाज,चेयरमैन चंद्रदेव भान,महिला सेना प्रमुख मैडम स्वराज घुम्मन,हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना उतर भारत प्रमुख राजेश कौशिक,राष्ट्रीय सलाहकार बबला जी,युवा सेना प्रदेश प्रमुख हनी महाजन,पंजाब प्रवक्ता रोहित मैंगी,पंजाब संगठन मंत्री राजा वालिया,दोआबा प्रभारी रामपाल शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भजन बाती,रमन भल्ला,युवा प्रदेश सह प्रभारी मनी शेरा,जिला प्रधान बौबी मित्तल,लीगल सेना अध्यक्ष एडवोकेट नितिन घंड,राहुल खोंसला आदि शिवसैनिक मौजूद थे।