जालन्धर : अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जालन्धर श्री जतिन्दर जोरवाल ने स्वास्थ्य और नगर निगम के आधिकारियों को निर्देश दिया है कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत लारवा विरोधी सैल द्वारा जा रही गतिविधियों को ओर तेज किया जाये और शहर में जहाँ भी डेंगू का लारवा पाया जाता है तो चालान काटे जाएँ।
जिला प्रशासकीय कंपलै1स में समूह विभागों की तरफ से किये जा रहे काम-काज का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते श्री जोरवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही लोगों को अपने आस-पास पानी इकठा न होने देने और मच्छरों द्वारा डेंगू का लारवा पैदा होने से रोकने के लिए बदबू मारते पानी को तुरंत बहाने से सम्भंधित जागरूकता मुहिम चलाई गई थी। उन्होने आधिकारियों को कहा कि इस बारे में चालान काटने की प्रक्रिया को तेज किया जाये और जिले के अलग अलग क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाये।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के आधिकारियों को प्रात:काल की सभा के अवसर पर बच्चों को डेंगू और मलेरिया की बीमारियों के बारे में जागरूक करने के निर्देश भी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को पूरी बाजूओं वाले कपडे पहनने के लिए भी प्रेरित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे बच्चों के माता पिता को बच्चों की टांगों और बाजूओं से मच्छरों को दूर रखने वाली करीम का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों ने अतिरि1त डिप्टी कमिशनर को बताया कि इस से स6बन्धित विभाग ने पहले ही टीमों का गठन किया जा चुका है और इन टीमों द्वारा नगर निगम जालन्धर के समूह वार्डों की लगातार जांच करके जहाँ डेंगू मच्छरों का लारवा पाया जा रहा है वहां सपरेय की जा रही है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर शुक्रवार को डराई डेय के तौर पर मनाया जा रहा है इस दिन सरकारी कार्यालय, शैक्षिक संस्थाओं और बैंकों के कूलरों को अच्छी तरह साफ करके प्रयोग में लिया जाये।