लुधियाना (अजय पाहवा) भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा 2005 से दुखी हृदय मानवता के लिए ना जाने कितने प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। पोलियो ग्रस्त दिव्यांग्यों के फ्री आप्रेशन करवाना, बनावटी अंग, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, कानों के उचाँ सुनने वाली मशीन, मोतियाबिंद आँखों के आप्रेशन जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था दवाईयों की सहायता अस्पताल में दाखल मरीजों की सहायता गरीब जरूरतमंद लडकियों की शादी में सहयोग करना आादि अन्य कई मानव सेवा के कार्य संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं इसी सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक ऐलोपैथी चैरीटेबल डिस्पैंसरी ताजपुर रोड स्थित विजय नगर माता करन कौर कालोनी में मदन लाल लक्षमी देवी सिंगला चैरीटेबल डिस्पैंसरी के साथ-साथ देव हस्पताल के सहयोग से मल्टीसप्शैलिटी कैंप का आयोजन भी किया जा रहा हैं इस कैंप में हड्डियों के रोग औरतों के रोग, आम बिमारियाँ फ्री शूगर चैक्अप के साथ-साथ दवाईयो आदि की सेवा भी दी जाएगी इन सभी कार्यो की जानकारी के लिए संस्थान के कार्यालय हरगोंबिद नगर में प्रचार-प्रसार साम्रगी रिलीज की गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी परिवार माता लक्ष्मी देवी सिंगला, विजय, सुरिंदर, राकेश, प्रभा, सुषमा, वनिता, वीना, भगवान दास, कपिल, नीतीन, राहुल, सौरभ, आरती, ईशा, रीचा, श्री कांत, जयंत, अरचिता, रवया, मौली, करिती सिंगला, भगवान महावीर सेवा संस्थान के प्रधन राकेश जैन उप-प्रधन राजेश जैन प्रबंधक डा. प्राण गुप्ता, गोकलेश गुप्ता, संजय सेतीया आदि अन्य गनमान्य उपस्थित थे।