केरला बाढ पीडितों के लिए जिला रेड क्रास सोसाईटी की तरफ से एकत्रित किये गए २३ लाख रुपए

जालन्धर : पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केरला के बाढ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए की गई अपील को पूर्ण स्वीकृति देते हुए सरजीकल मैनुफ़ेक्चरिंग और सप्लायर एसोसिएशन की तरफ से डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा को केरला के बाढ पीडितों की सहायता के लिए 1.50  लाख रुपए की वितीय सहायता का चैक भेंट किया गया।जालंधर निवासियों की तरफ से मानवता के कल्याण के लिए इस पवित्र कार्य में दिए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के जिला रेड क्रास सोसाईटी केरला के बाढ पीडितों की सहायता के लिए 23  लाख रुपए के करीब वितीय सहायता एकत्रित कर सकी है। उन्होने कहा कि इस दुख की घडी में दिया गया हर पैसा बाढ प्रभावित राज्य के लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होने बताया कि अब तक १४ क्विंटल राहत सामग्री जालंधर से केरला भेजी जा चुकी है।

उन्होने कहा कि 1200  क्विंटल सामग्री जालन्धर से हवाई जहाज के द्वारा भेजी गई है जबकि १८० कुइंटन राहत सामग्री रेल गाडी के द्वारा भेजी गई है। उन्होने कहा कि इस सामग्री से बाढ से प्रभावित केरला के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर अन्यों के इलावा सहायक कमिशनर हिमांशु जैन, जी.एम.इंडस्टरी अमरजीत सिंह, एसोसिएशन के प्रधान राजवीर सिंह, उप प्रधान जगदीश कुमार, सचिव मोहत कुमार महाजन और सुरजीत कुमार, कार्यकारी मैंबर राजीव कुमार, सुरेश सेठी, साहिल गुप्ता और हरजिन्दर सिंह भी उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *