लुधियाना (अजय पाहवा ) विधानसभा आत्म नगर में पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलवंत सिद्धू के नेतृत्व में एक्त्रित हुए कांग्रेसजनों ने रस्सी से एंबूलैंस को खींच कर मरीज को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पंहुचा कर अनोखे ढंग से पैट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर विरोध जताया। वहीं कांग्रेसजनों ने रोष मार्च का आयोजन कर लोगो को लगातार बढ़ रहे पैट्रोलियम पदार्थो की दामों से अवगत करवा कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान कुलवंत सिद्धू ने कांग्रेसजनों व स्थानीय लोगो को रस्सी से एंबूलैंस खींचने की जानकारी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ते रहे तो भविष्य में हमें एंबूलैंस के चलाने के लिए पुरातन समय में चलने वाली घोड़ा व बैल गाडिय़ों की तर्ज पर घोड़ों व बैलों का सहारा लेना पड़ेगा या फिर इंसान को ही एंबूलैंसो को खींचना पड़ेगा।
उन्होने मोदी सरकार के कार्यकाल में झूठे वायदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब झूठ का घड़ा भर चुका है। जो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटो के दबाव में फट जाएगा। इस अवसर पर राजिन्द्र सिंह बाजवा, जसवंत, इकबाल रियातस जगदीप लौटे, यशपाल शर्मा, के.पी राणा, टी.टी.शर्मा, राजेश सोनी, लखविन्द्र बाटी, दलीप, इंद्रजीत चोपड़ा, भलवान दुगरी, जसपाल हांडा, हरमीत भोला, हरदीप ढींढसा, सीमा नाहर, दमनजीत बांसल, मंगल राम बाली,भूपिन्द्र सिंह हुंदल,तरसेम जवद्दी, जोगिन्द्र कौर जवद्दी,कर्ण मक्कड़, जगदीप दीपा, विनोद चौधरी, रुपिन्द्र रिंकू, अनूप खैहरा, टोनी शर्मा, हैप्पी बराड़, भगवान सिंह, खामिद अली, जगदेश ढींढसा, शमशेर ग्रेवाल सहित अन्य भी उपस्थित थे।