अमृतसर : सिविल सर्जन अमृतसर डॉ हरदीप सिंह के निर्देश अनुसार जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ सुखपाल सिंह की प्रधानगी अधीन समूह ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेशन और एल.एच.वी साथ हुई मीटिंग। मीटिंग के दौरान जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ सुखपाल सिंह ने समूह स्टाफ को कहा की सब सेंटर स्तर पे सर्वे अपडेट किया जाये , टोटल फर्टिलिटी रेट को काम किया जाये , गर्ब्वती माँ की जल्दी रजिस्ट्रेशन की जाये, कम लिंग अनुपात वाले गाओ की लिमिट त्यार की जाये और कारण ढूंढे जाये , और अपने ब्लॉक अधीन आते गावों में जागरूक करने के लिये वर्कशॉप , रैली , स्कूल हेल्थ प्रोग्राम , विलेज हेल्थ सैनिटेशन कमेटियां , सेक्टर मीटिंग , ब्लॉक स्तर वर्कशॉप , पेरामेडिकल स्टाफ की सुपरविज़न , ए.एम्.सी रिकॉर्ड की चेकिंग पे ज़ोर देना चाहिए।
उन्होंने कहा की जिला स्तर पे टीम बना के सुपरविज़न की जाएगी और अनगेली करने वाले स्टाफ पे सख्त करवाई की जाएगी। इस मोके पे जानकारी देते डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह ने कहा की हमे लिंग निर्धारित टेस्ट नहीं करवाने चाहिए। इस समाज में लिंग अनुपात का पड़ा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की लीग निर्धारित टेस्ट करने वाले सेण्टर की सुचना विभाग को देनी चाहिए जो की उनके विरुद्ध करवाई की जा सके।