अमृतसर : शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी की और से झबाल रोड स्तिथ अंकुर नरूला मनिस्टरीज सोसाइटी के सहयोग के साथ विधवा महिलाओं को घरों में प्रति दिन उपयोग की जाने वाली सामग्री बांटी गई। इसके सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि झबाल रोड के 500 गरीब परिवारों और विधवा महिलाओं को राशन बांटा गया, इन महिलाओं को अपने पैरो पर खुद निर्भर होने के लिए 500 सिलाई मशीने भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाये सिलाई सिखकर अपना आर्थिक जीवन सुखी कर सकती है। सरकार की और से जरूरतमंद लोगो के लिए पेंशन कैंप भी लगायें जांयेंगे,जिसका लाभ लोगो के घरो के करीब प्रधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार लोगो की मदद के लिए प्रतिबंद है किसी को भी सरकारी दफ्तरों के चकर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोनी ने बताया कि लोगो की और से सरकार बनाने के लिए अविश्वसनीय विश्वाश दिया है जिस कारण हमारा फर्ज बनता है कि हल्का कौंसलर इनको आने वाली मुश्किलों को हमारे सामने रखा जाये तांकि उनकी मुश्किलों का उपाए किया जा सके।
सोनी ने कहा की पंजाब सारकार की और से विधवा,अंगहीन और बुढ़ापा पेंशन समय पर लाभार्थियों के खातों में जा रही है और हमारी सरकार गरीब लोगो की भलाई के लिए वचनबंद है। अमृतसर शहर में तेजी के साथ विकास कार्य चल रहे है और विकास के लिए किसी प्रकार की शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ विकास सोनी कौंसलर, परमजीत सिंह चोपड़ा के इलावा बड़ी गिनती में इलाका निवासी माजूद थे।