ऐलडीको ग्रीन प्रैजीडैंट वैलफेयर सोसाईटी द्वारा 51000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान

जालन्धर : केरला के बाढ पीडितों की सहायता के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा की गई अपील को पूर्ण स्वीकृति देते हुए जिला जालन्धर निवासियों द्वारा आज बुद्धवार तक केरला मुख्य मंत्री बाढ पीडित फंड में 20.43 लाख रुपए का योगदान दिया गया है। मानवता के कल्याण के लिए शुरू किये गए इस पवित्र कार्य में खुले  दिल से जालन्धर निवासियों द्वारा दिए गए सहयोग से स6बन्धित डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोगों की तरफ से मुख्य  मंत्री पंजाब की अपील को बडी स्वीकृति दी गई है। उन्होनें कहा कि बाढ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए दिया गया एक -एक पैसा बड़ी राहत प्रदान करेगा।

श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन ने भी केरला मुख्य  मंत्री राहत फंड में २लाख रुपए की राशि जमा करवाई जायेगी। इस अवसर पर सोसाईटी द्वारा किये गए यतनों की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि सोसाईटी की तरफ से की गई यह पहल कदमी केरला के लोगों को समय पर सहायता पहुँचाने के लिए बहुत सहायक सिद्ध साबित होगी। उन्होने कहा कि शहर के दानी सज्जन द्वारा दिखाई गई यह 2ाुल दिली बाढ प्रभावित राज्य के लोगों के लिए बडी हमदर्दी है। इस अवसर पर अतिरिक्त  डिप्टी कमिशनर (विकास) जतिन्दर जोरवाल और सोसाईटी के मैंबर उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *