धान की खरीद के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रबंध पूर्ण-डी.सी

जालन्धर : धान के हर एक दाने को उठाने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने खरीद एजैंसियों के आधिकारियों को धान की खरीद को सही ढंग से पूर्ण करने के लिए कहा है।

जिले में धान की खरीद सीजन 2018-19 के प्रबंधा का जायजा लेने से सम्भंधित की गई एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने सभी खरीद एजैंसियों के आधिकारियों को जिले में 1 अक्तूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद को सही ढंग से पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि अधिकारी यह विश्वसनीय बनाये कि धान की फसल समय पर उठाया जाये और किसानों को बनती रकम समय पर दी जाये। श्री शर्मा ने कहा कि जिले के किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी।

डिप्टी कमिशनर ने आगे कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आये इस लिए एस.डी.एम अपनी-अपने अधिकारिक क्षेत्र में आतीं मंडियों की निगरानी करेंगे। साथ ही उन्होने मंडी बोर्ड के आधिकारियों को आदेश दिए कि वह फ़सल संभालने,मंडी के रख-रखाव और साफ-सफाई के लिए सही प्रबंध करें। साथ ही उन्होने कहा कि मंडी में बिजली, किसानों के लिए शैड,पीने वाला पानी और धान का मानक चैक करने के लिए जरुरी प्रबंध किये जाएँ।

इस मीटिंग के दौरान आधिकारियों ने डिप्टी कमिशनर को जानकार करवाया कि जिले में इस साल 11.35 लाख मीट्रिक टन के करीब धान की पैदावार की आशा है जोकि से पिछले साल के मुकाबले 11.50 प्रतिशत अधिक है। उन्होने कहा कि इस लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग खरीद एजैंसियां जिन में पनगरेन, मारकफैड, पनसप,पंजाब वेयर हाउसिंग निगम,पंजाब एग्रो और एफ़.सी.आई शामिल है,को पहले ही उनका निर्धारित कोटा अलाट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिले में खरीद के लिए इस बार 78 खरीद केंद्र बनाऐ गए हैं और इन खरीद केन्द्रों में बारदाने का प्रबंध भी कर दिया गया है।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर श्री जतिन्दर जोरवाल, जिला खुराक और स्पलाई कंट्रोलर टी.एस चोपड़ा, जिला राजस्व अधिकारी जशनजीत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *