जालन्धर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत एक ही छत के नीचे लोगों को पंजाब सरकार की लोकसर्मथकीय स्कीमों का ला5ा देने के लिए लगाए जा रहे मेगा कैंप की अध्यक्षता पंजाब के जंगलात मंत्री श्री साधु सिंह धर्मसोत द्वारा की जायेगी। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि श्री धर्मसोत उप9मंडल जालन्धर -2 के गाखल गाँव में स्थित गाखल पैलस में करवाए जा रहे समागम के मुख्य मेहमान के तौर पर आयेंगे। इस तरह उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुराग वर्मा नकोदर उप मंडल में करवाए जा रहे समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर आयेंगे। उन्होने बताया कि जि़ला प्रशासन ने इन मेगा कैंपों के लिए पूरे प्रबंध पूर्ण कर लिए हैं। उन्होने बताया कि कैंप लोगों को एक बढिय़ा और प्रभावी मंच उपल4ध करवाएगा, जिसमें उनकी समस्याओं का तत्काल हल को विश्वसनीय बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि सब9डिविजऩ जालंधर का कैंप सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल जमशेर में, सब डिविजऩ जालंधर-2 का कैंप गाखल पैलस गाँव गाखल में,नकोदर सब डिविजऩ का कैंप गुरू नानक नैशनल कालेज लडक़े में, फिलौर का कैंप कम्युनिटी हाल फिल्लौर में और शाहकोट का कैंप पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल के आडीटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस कैंप को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य यह था कि लोगों को उनके दर पर एक ही छत के नीचे सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के अहम विभाग जिन में सेहत पर परिवार भलाई, सामाजिक सुरक्षा, कृषि,सहकारिता,रोजग़ार और अन्य विभागों ने भी इस कैंप में शिरकत की और इस कैंप को सफल बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि इन कैंपों के साथ समाज का संपूर्ण विकास को विश्वसनीय बनाया जायेगा जिससे समाज का हर वर्ग बढिय़ा और मानक जि़ंदगी जीव सके। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी संपूर्ण विकास योजना ग्रामीण क्षेत्रों के बहु-समर्थकी विकास की तरफ बढ़ता एक कदम है और इस का मुख्य लक्ष्य सामाजिक और आर्थिक विकास में पीछे रह गए वर्गों के विकास को विश्वसनीय बनाना है। उन्होने कहा कि लोग सब डिविजऩ स्तर पर लगाऐ जा रहे इन कैंपों में पहुँच कर सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ लें।