अमृतसर : भवन्ज़.एस.एल.पब्लिक स्कूल, अमृतसर की प्रबंधक समिति के निर्देषन में दिनांक दिनांक 30 सितंबर क भारतीय विद्या भवन, अमृतसर केंद्र में सी.बी.एस.ई क्लस्टर-16-17 टेबल टैनिस चैंपियनषिप -2018 के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओ.पी.सोनी(कैबिनेट मंत्री, षिक्षा व पर्यावरण, पंजाब) व विषेशातिथि सुश्री नवजीत कौर ढिल्लों (सुप्रसिद्ध ऐथलीट) युवा नेता विकास सोनी ने कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से षोभायमान किया। इस कार्यक्रम में इवैंट निरीक्षिका श्रीमती अमृतपाल कौर, चीफ रैफरी स. परमजीत सिंह व असिस्टैंट चीफ रैफरी श्री अषोक कुमार भी विषेश रूप से सम्मिलित हुए। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत प्रबंधक समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्री ओ.पी.सोनी तथा विषेशातिथि सुश्री नवजीत कौर ढिल्लों तथा युवा नेता विकास सोनी को पुश्प गुच्छ एवं स्नेहोपहार भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया। भवन्ज़ की छात्राओं द्वारा स्वागतम् नृत्य की भव्य प्रस्तुति के पष्चात् करने के उपरांत के अध्यक्ष श्री अविनाष महेंदू जी ने मुख्य अतिथि, विषेशातिथि व गणमान्य अतिथिगणों का औपचारिक स्वागत किया और उनके विलक्षण व्यक्तित्व से अवगत करवाया और प्रतिभागियों की अनुषासनबद्धता की सराहना की। तथा उन्होंने युवा नेता विकास सोनी जी के व्यक्तित्व की प्रषंसा की। तत्पष्चात् छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में षुभकामनाएं नृत्य-नाटिका में विभिन्न खेलों, विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्यों का भव्य प्रदर्षन करके उपस्थिति को मंत्र-मुग्ध किया। विषेशातिथि सुश्री नवजीत कौर ढिल्लों ने अपने संबोधन में खेलों के महत्त्व पर प्रकाष डाला और प्रतिभागियों को सकारात्मक दृश्टिकोण अपनाकर लक्ष्य के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री ओ.पी सोनी व विषेशातिथि सुश्री नवजीत कौर ने प्रबंधक समिति सहित सी.बी.एस.ई क्लस्टर-16-17 टेबल टैनिस चैंपियनषिप -2018 के विजेताओं को पुरस्कृत किया और षील्डें तथा प्रमाण-पत्र वितरित करके सम्मानित किया।
क्लस्टर-16 में लड़कों की टीमों ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 के अंर्तगत भवन्ज.एस.एल.़, अमृतसर , ए.पी जे जलंधर , भवन्ज.एस.एल.़, अमृतसर की टीमें क्रमषः प्रथम, पुरस्कार विजेता रहीं।
क्लस्टर-16 में लड़कियों की टीमों ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के अंर्तगत क्रमषः दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर, गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल, मंडी गोबिंदगढ़ , श्री गुरु हरकृश्ण पब्लिक स्कूल , अमृतसर की टीमें प्रथम पुरस्कार विजेता रहीं।
क्लस्टर-16 में लड़कों की व्यक्तिगत प्रतियागिता में फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14 के अंर्तगत क्रमषः राजवीर(कैम्ब्रिज,स्कूल, जालंधर),संभव महाजन(भवन्ज.एस.एल, अमृतसर) रक्षन अरोड़ा(डी.पी.एस,जम्मू) एवं आर्यन षर्मा (बी.सी.एम. आर्य माॅडल लुधियाना) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-17, में क्रमषः सक्षम वर्मा (जोधमल, जम्मू ) , कनन गोयल(ए.पी.जे, जलंधर) रक्षित(डी.ए.वी,पब्लिक,अमृतसर) एवं वासु सरीन(भवन्ज.एस.एल.़, अमृतसर) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-19 में क्रमषः आनंद चोपड़ा (भवन्ज़, अमृतसर) सूर्यांष गोयल(कैम्ब्रिज, को ऐजुकेषन स्कूल, जालंधर) निपुण अरोड़ा (एम.जीएन,जलंधर) एवं अनमोल(डी.ए.वी,जलंधर) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे।
क्लस्टर-16 में लड़कियों की व्यक्तिगत ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के अंर्तगत क्रमषः एकता( डी.ए.वी,पब्लिक,अमृतसर ) गुरप्रीत कौर(अषोक वाटिका, अमृतसर) इकनूर (डी.पी.एस,जम्मू) एवं अंषिका( कैम्ब्रिज, को ऐजुकेषन स्कूल, जालंधर ) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-17, में क्रमषः खुषी(जी.पी.एस,फतेहगढ़ चूड़ियां रोड) कायना(भवन्ज़, अमृतसर) अनंता(.जी.डी गोयंका,जम्मू) एवं दीपाली ( कैम्ब्रिज, को ऐजुकेषन स्कूल, जालंधर) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-19 में क्रमषः परनीत(श्री गुरु हरकृश्ण पब्लिक स्कूल , अमृतसर) महकजोत ( ग्रीनलैंड स्कूल, लुधियाना) सान्या आनंद(डी.पी.एस,जम्मू) एवं इषिता( डी.ए.वी,पब्लिक,अमृतसर ) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे।
क्लस्टर-17 में लड़कों की टीमों ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 के अंर्तगत डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पटियाला, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पटियाला, कैम्ब्रिज हाई स्कूल, संगरूर, की टीमें क्रमषः प्रथम, पुरस्कार विजेता रहीं।
क्लस्टर-17 में लड़कियों की टीमों ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के अंर्तगत क्रमषः दिल्ली पब्लिक स्कूल, संगरूर, षिक्षा भारती विद्या निकेतन,कैथल एवं गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, संगरूर प्रथम पुरस्कार विजेता रहीं।
क्लस्टर-17 में लड़कों की व्यक्तिगत प्रतियागिता में फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14 के अंर्तगत वनद कुमार( डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पटियाला), जसकरण सिंह ( कैम्ब्रिज हाई स्कूल, धूरी, संगरूर, ), विष्वास बदान( षिक्षा भारती विद्या निकेतन,कैथल एवं कृश गाबा( सेंट जोसेफ इंटरनैषनल स्कूल, हरियाणा ) क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-17 चितवन डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पटियाला, साहिल( कैम्ब्रिज हाई स्कूल, धूरी, संगरूर, ), रजत नयन षिक्षा भारती विद्या निकेतन,कैथल एवं प्रथम मंत्र सेंट मैरी, पटियाला क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। अंडर-19 जतिन गोयल ( कैम्ब्रिज इंटरनैषनल स्कूल, संगरूर, ), षरणजीत सिंह मुक्त पब्लिक स्कूल, राजपुरा क्रमषः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेता रहे।
क्लस्टर-17 में लड़कियों की व्यक्तिगत ने फाइनल मैच में आयु सीमा अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के अंर्तगत क्रमषः युक्ति (दिल्ली पब्लिक स्कूल, संगरूर), (श्रेया षिक्षा भारती विद्या निकेतन,कैथल ,एवं रवनीक कौर ( गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, संगरूर ) प्रथम पुरस्कार विजेता रहीं।
सी.बी.एस.ई क्लस्टर-16-17 टेबल टैनिस चैंपियनषिप -2018 में क्लस्टर-16 प्रतियोगिता में भवन्ज़ उस. एल पब्लिक स्कूल, अमृतसर तथा क्लस्टर-17 प्रतियोगिता डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पटियाला ओवर आॅल विजेता ट्राॅफी के अधिकारी रहे।
मुख्य अतिथि श्री ओ.पी सोनी ने अपने उद्बोधन में भवन्ज़ एस. एल पब्लिक स्कूल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भवन्ज़ में विषेश ध्यान देकर छात्रों के व्यक्तित्व को निखारा जा रहा है। औपचारिक षिक्षा के साथ-साथ छात्रों को विािन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा जीवन यापन के लिए उचित मार्गदर्षन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। तत्पष्चात् छा़ात्रों को सी.बी एस.ई क्लस्टर-16-17 टेबल टैनिस चैंपियनषिप -2018 का विघिवत् समापन की घोशणा की गई। भारतीय विद्या भवन,अमृतसर केंद्र की निर्देषक प्राचार्या डाॅ श्रीमती अनीता भल्ला जी ने मुख्य अतिथि, विषेशातिथि, गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।