अमृतसर : पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब जोशी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी और माननीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा ही देश की जनता को हर सुख सुविधा मुहैया करवाने में यत्नशील रहती है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो । इसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा ₹2.5 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करना देश की जनता को बड़ी राहत मुहैया करवाना है जिसके लिए वह माननीय नरेंद्र मोदी , माननीय अरुण जेटली और माननीय धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं ।
जोशी ने कहा कि देश के कई राज्यों ने भी अपने स्तर पर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स कम कर लोगों को और राहत मुहैया करवाई है मगर पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा वैट (टैक्स) में कोई कटौती न करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी वजह से पंजाब की जनता पर अधिकतम बोझ पड़ रहा है और देश के विभिन्न राज्यों से ज्यादा पेट्रोल और डीजल का दाम पंजाब की जनता को देना पड़ रहा है । जोशी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल पर वसूली जाने वाली मोटी टैक्स (वैट) राशि में कटौती कर पंजाब की जनता को केंद्र की तर्ज पर राहत प्रदान करनी चाहिए ।