अमृतसर : निदेशक सामाजिक सुरक्षा स्त्री के बाल विकास विभाग पंजाब के निर्देश अनुसार पिंड पिंगलवाड़ा में प्रधान मंत्री मतु बंधन योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पार्षद विकास सोनी विशेष तौर पे पहुंचे। उन्होंने तंदरुस्त पंजाब मिशन अधीन किशोरी गर्ब्वती और स्तनपान कराने वाली माओं को पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
सोनी द्वारा आंगनवाड़ी सेंटर में गरबवती औरते और स्तनपान मां और 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए आये राशन गेहूँ , चावल और पंजीरी वितरित की। सोनी ने कहा की आंगनवाड़ी सेंटर में बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाना चाहिए और उनके आंगनवाड़ी वर्कर्स को कहा की वोह अपने आस पास सफाई का ध्यान रखे और लोगो को भी स्वछता के प्रति जागरूक करे। इस मोके पे पार्षद विकास सोनी द्वारा लोगो को बेबे ननकी लाडली बेटी स्कीम , बस आस पास और आंगनवाड़ी सेंटर को दी जाने वाली सेवाएं के बारे जानकारी दी और पोषण अभियान प्रोग्राम सम्भंधि रैली को झंडी दे क्र रवाना किया। इस कैंप का आयोजन बाल विकास प्रोजेक्ट अधियकृ अमृतसर -3 द्वारा की गयी थी जिस में सी.डी.पी.ओ मीना ने भी औरतो को स्वछता और साफ सफाई के बारे जागरूक किया। इस मोके अंजू बाला सुपरवाइजर और सुखजिंदर कौर सुपरवाइजर भी उपस्तिथ थे।