अमृतसर : युवा नेता व पार्षद विकास सोनी ने गुरु नानक देव यूनिवर्स्टी को अब्दुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी जितने पर डॉ कँवर मनदीप सिंह सहायक डाइरेक्टर खेलो को बधाई दी। पार्षद सोनी ने कहा की ये अमृतसर के लिए मान की बात है के इन्होने इस ट्रॉफी को जीता है। पार्षद सोनी ने बताया की ये ट्रॉफी पुरे साल के दौरान बढ़िया खेलो का प्रधर्शन करने पे मिलती है। उन्होंने कहा की 25 सितंबर को मानयोग राष्ट्रपति द्वारा ये ट्रॉफी यूनिवर्स्टी को प्रधान की गयी थी।
इस अवसर पर पार्षद सोनी द्वारा डॉ कनवर मनदीप सिंह को फूलो का गुलदस्ता देकर मुबारक बात दी और कहा की अगली बार भी ये ट्रॉफी इस यूनिवर्स्टी की झोली में आएगी। इस दौरान विराट देवगन ,संदीप महाजन,पार्षद महेश खन्ना , डॉ. जसपाल सिंह ,प्रदीप कुमार ,राजदीप सरकारिया ,दिनेश बाबा ,भूपिंदर सिंह अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र