Breaking News

मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकार पर हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए डी.जी.पी को निर्देश

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तरन तारन से पंजाबी जागरण अखबार के जि़ला इंचार्ज पत्रकार जसपाल सिंह जस्सी पर हमले की तीखी आलोचना की है और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए डी.जी.पी को निर्देश दिए हैं ।आज यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की आज्ञा नहीं दी जायेगी और इस हमले के दोषियों के साथ कानून के अनुसार सख्त तरीके से निपटा जायेगा । इसी दौरान मुख्यमंत्री ने घायल पत्रकार का बढिय़ा से बढिय़ा संभावी इलाज यकीनी बनाने के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को कहा है । पत्रकार को गुरू नानक मैडीकल कालेज और अस्पताल अमृतसर में इलाज के लिए भेजा गया है । उसके इलाज का समूचा खर्च राज्य सरकार उठाएगी ।

प्रैस की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए अपनी दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रैस की स्वतंत्रता को हानि पहुंचाने की किसी को भी आज्ञा नहीं दी जायेगी । मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी इस घटना की तीखी आलोचना की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *