अमृतसर : गुरु राम दास जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर शेरां वाला गेट से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की सांगतो ने हाजरी भरी। ये नगर कीर्तन शहर के विभिन विभिन हिस्सों से गुजरा और गेट हकीमा पर पहुंचे पर पार्षद विकास सोनी ने अपने साथियों समेत नगर कीर्तन का स्वागत किया और नगर कीर्तन में हाजरी भरी। लोगो द्वारा हर रस्ते पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया और फूलों की वर्षा।
पार्षद सोनी द्वारा लंगर की सेवा भी की गयी। पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की अमृतसर एक पवित्र शहर है जिसे गुरु रामदास जी द्वारा बसाया गया था। पार्षद सोनी ने कहा की अमृतसर शहर गुरु पीरों की धरती है हम सबको मिलझुल कर धार्मिक कार्यक्रम करवाने चाहिए। इस दौरान पार्षद सोनी को प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित भी किया गया ! इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,रवि कांत ,पार्षद ताहिर शाह , रामपाल सिंह ,मुनीश रोम्पी अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र