अमृतसर : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गाँधी जी के बलिदान दिवस के सम्बन्ध में तनिश तालवार जिला प्रधान कांग्रेस सेवा दल युथ ब्रिगेड की और से लोहगढ़ चौंक में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा नेता व पार्षद विकास सोनी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे और उन्होंने कैंप की शुरवात करवाई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा जी भी उनके साथ थे। इस मौके पर बोलते हुए पार्षद सोनी ने कहा की श्रीमती इंद्रा गाँधी जी एक बहुत ही सूझवान और निडर नेता थी जिसके बदौलत वह भारत के चार बार प्रधानमंत्री के पद पर असिन रहे। गाँधी परिवार का देश की उन्नति के लिए बहुत बड़ा योगदान है।
कैंप में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए पार्षद सोनी ने कहा कि रक्तदान करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। हमारे समाज में आज भी रक्तदान को लेकर लोग सजग नहीं हैं। यह जानना जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है और यह जरूरत तभी पूरी होगी जब हम रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर रमन बाबा ,महक राजपूत ,मनोहर लाल मनन ,वलेती लाल आनंद ,इन्दर खन्ना ,रमन कुमार ,रोहन उप्पल आर्यन ,सतीश शर्मा ,हरीश राजा अधि उनके साथ थे।