हुनर विकास और तकनीकी शिक्षा से होगा महिलाए का सशक्तिकरण-डिप्टी कमिशनर

डिप्टी कमिशनर ने अपनी पत्नी के साथ छात्राओं की तरफ से लगाई प्रदर्शनी का किया दौरा

जालन्धर : डिप्टी कमिशनर जालन्धर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि हुनर विकास और तकनीकी शिक्षा राज्य में लडकियों के सामाजिक और आर्थिक विकास को विश्वसनीय बनाने के लिए बहुत जरूरी है। के.एम.वी. और ए.पी.जे.कॉलेज के छात्राओं की तरफ से होटल संगरीला और विरसा विहार में लगाई गई प्रदर्शनी के अवसर पर डिप्टी कमिशनर और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती परवीन शर्मा भी उपस्थित थे ने कहा कि महिलाओं के सश1ितकरण के लिए हुनर विकास पर तकनीकी हुनर बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि समाज के एकसार विकास के लिए औरतों का खुशहाल और प्रगतिशील होना बहुत ज़रूरी है। उन्होने कहा कि ऐसा मंच महिलाओं को अपने हुनर में विस्तार करने के लिए बहुत अहम हैं जिससे वह अपना काम पूरी सामर्थ्य के अनुसार करके सफलता प्राप्त कर सकतीं हैं।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि तकनीक के इस युग में ऐसे प्रयास विद्यार्थियों में आत्म निर्भर बनने की भावना को और मजबूत करते हैं जिससे वह देश की प्रगति में बराबार का योगदान देने के समर्थ हो जाते हैं। उन्होने कहा कि पेशा प्रमुख शिक्षा विद्यार्थियों को पूरी तरह से मान-सम्मान वाला जीवन जीने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होने कहा कि शिक्षा संस्थाओं की तरफ से किये जाने वाले ऐसे संजीदा प्रयास लड़कियों में जि6मेदारी और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए जोकि उनके लिए जिंदगी बढिया ढंग से जीने के नये अवसर पैदा करते हैं। इस अवसर पर एम.वी.कॉलेज की प्रिंसिपल डा. अतिमा शर्मा दिवैदी, ए.पी.जे.कॉलेज की प्रिंसिपल डा.सुचारिता शर्मा, कैपटल इंद्रजीत सीना धामी और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *