पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जनता को मात्र झूठे वादे दिए : सांपला

होशियारपुर : आज भारी सं या में नौजवान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला और प्रदेश महासचिव श्री प्रवीण बांसल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। युवा नेता अमित सभरवाल के प्रयास से प्रिंस रॉक और राजन अपने दर्जनों साथियो सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस मोके पर प्रिंस रॉक ने कहाकि मोदी सरकार के साड्डे चार साल के ईमानदारी भरे साफ़ सुथरे राज से और केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला की ईमानदार और मेहनती कार्य शैली से प्रवाभित होकर मैंने और मेरे नौजवान साथियों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब की जनता को झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहाकि कैप्टन सरकार के झूठे वादों ने सबसे ज्यादा नौजवान को ठगा है। नोजवानो को न तो नौकरी दी गई न ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया। कैप्टन सरकार की नीतियों से दुखी होकर नौजवान ही नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे है। श्री सांपला ने कहाकि भाजपा में प्रत्येक व्यक्ति को बराबर स मान दिया जाता है। हमारी सरकार ने माता और बहनो को उज्वला योजना के अधीन मु त मे गैस के कनेक्शन दिए ताकि धुंए से उनकी सेहत को होने वाले नुकसान से मुक्ति मिल सके। क्योकि चूल्हे पर खाना बनाते समय महिलाओं को न चाहते हुए भी सैंकड़ो सिगरेटों जितने धुंए का सेवन करना पड़ता था। जिससे उनके स्वस्थ को भारी नुकसान होता था।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री प्रवीण बांसल ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ईमानदारी से लोगो की सेवा की है जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा झूठ की राजनीती की है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने देश पर ल बे समय तक शासन किया लेकिन इस पार्टी से न तो देश का विकास हुआ और न ही आम लोगो की दुख तकलीफ दूर हुई। आज भी गरीब बिना छत के रहने के लिए मजबूर है जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की जिससे गरीबो को छत नसीब हो रही है। इस अवसर पर अमित सबरवाल, विनय, जसप्रीत, लकी राय, लकी हंस, राजन, परवीन कुमार , प्रिंस , लव, मणि, साहिल, दीपक बामन, राजन,सलीम,अंकुश, सुरिंदर पाल कौर सैनी, हरप्रीत सिंह सेठी, निर्मल सिंह,सूरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *