जालन्धर : पंजाब सरकार ने घर-घर रोजगार देने के उदेश्य से जालन्धर में 14 और 18 नवंबर को मेगा रोजग़ार मेले लगाए जा रहे हैं। अतिरि1त डिप्टी कमिशनर (विकास) जतिन्दर जोरवाल ने आज इन रोजगार मेलों के लिए किये गये प्रबंधों का जायजा लेते हुए बताया कि 14 नवंबर को डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैकनॉलॉजी में और 18 नवंबर को सी.टी.इंस्टीच्यूट, शाहपुर कैंपस में रोजगार मेला लगाया जायेगा।
उन्होने कहा कि सभी विभागों मेले में समलित होने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हैल्प डैस्क स्थापित करेंगे जिससे विद्यार्थियों को किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होने कहा कि सहायता डैस्क के द्वारा जहाँ विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन की जायेगी वहीं विशेषज्ञों विद्यार्थियों की योग्यता के अनुसार उपयुक्त नौकरी ढूँढकर उसकी प्लेसमेंट में भी सहायता करेंगे। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने ये भी कहा कि मेलों में भाग लेने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सुव्यवस्थित सहयोग के लिए सरकारी कर्मचारियों को भी तैनात किया जायेगा।
उन्होने बताया कि स्थानीय कंपनियों के अतिरिक्त बहु-राष्ट्रीय कंपनियों जैसे कि ओला, ओबेर, एल.आई.सी. फेसबुक्क, टी.सी.एस. टैक महेन्दरा आदि की तरफ से भी विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से मेले में 5000 नौजवानों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य र्निधारित किया गया है। उन्होने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी अपनी रजिस्ट्रेशन जिला ब्यूरो आफ इंमपलाईमैंट जनरेशन से करवाने अतिरिक्त www.ghargharrozgar.punjab.gov.in पर आनलाईन भी करवा सकते हैं। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी रणजीत कौर, 4लॉक थमैटिक प्रबंधक मनदीप कौर, पंकज सैनी, सूरज कलेर और अन्य उपस्थित थे।