जालन्धर : नौजवानों को देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का न्योता देते हुए डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा है कि नौजवानों में अथाह ऊर्जा है जिस के सुचारू उपयोग से स्वास्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। आज यहाँ नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस के अवसर पर एक समागम के दौरान उन्होने कहा कि भारत नौजवानों का देश है जिस की 65 प्रतिशत से अधिक जनसं2या ३५ साल से कम उम्र की है। उन्होने कहा कि नौजवान पीढी समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में समर्थ है जिस के लिए हमें नौजवानों की शक्ति को सही दिशा देने के लिए प्रयास करने चाहिएं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय की सब से बड़ी जरूरत नौजवानों की तरफ से देश के सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक ढांचो में सक्रिय भूमिका नि5ााये जाने की है।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने नशे को ख़त्म करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की मुहिम में नौजवानों को भागीदार बनाने के लिए 550 यूथ क्लबों की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होने कहा कि यूथ क्लबों की तरफ से नशे के विरुद्ध जागरूकता के साथ-साथ नशा ग्रसित लोगों को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार के कल्याण योजनाओं के बारे में भी जानकारी देने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला कोआरडीनेटर सेमसन मसीह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की स्थापना 1972 में की गई थी जिसका मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जिस के द्वारा वह देश के विकास में अपना योगदान दें सकें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी जसनजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।