अमृतसर : श्री गुरु नानक देव जी की प्रकाश पूरब के अवसर पर गुरु राम दास यात्री निवास, श्री हरिमंदिर साहिब में दुनिया भर से अन्य डॉक्टर के सहयोग से फिस्यीयोथेरपी कैम्प व डेंटल सेवा कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में अलग अलग शहरो से डॉक्टर आए ओर अपना पूरा सहयोग दिया । डॉक्टरो द्वारा फ़्री चेक-उप किया गया । डॉ अमनदीप करवल ने बताया की यहाँ 170 से अधिक स्टूडेंट डॉक्टर जो की अलगा अलग शहरों से आये है उन्होंने ने इस कैंप में बहुत बड़ा योगदान दिया में उनका शुक्र गुज़र हु। इस कैंप मुख्य उदेश लोगो की सेवा करना है इसलिए हम समय समय पर अलग अलग शहरों में फ्री कैंप का आयोजन करवाते है।
उन्होंने कहा की इस कामो में 1000 से अधिक लोगो का इस कैंप में इलाज किया गया है। इस से हमे महसूस हमारा यहाँ कैंप लगाना सफल हो गया है। कैंप के समाप्त होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को डॉ अमनदीप व डॉ परमीत कौर की टीम द्वारा सम्मानित किया गया और कहा इन स्टूडेंट्स ने कैंप में बहुत सहयोग दिया इनके शुक्रगुज़ार है। इस कैम्प का मुख्य उदेश है की लोगों की सेवा करना व लोगों का बिना दवाइयों के फिजियोथेरेपी से इलाज करना है ।इस अवसर पर डॉक्टर अमनदीप करवल राजस्थान से , डॉ परमीत कौर डॉ रमनदीप कौर दिल्ली से , डॉ अमितपाल सिंह अमृतसर से , डॉ रमनदीप कौर डेंटिस्ट व डॉ अमोलदीप कौर अमृतसर से ।